शर्मनाक:हेरिटेज पर करोड़ों खर्च डाले, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर लगाए ताले
-श्रीगंगानगर स्टेशन पर लंबे समय से शौचालयों पर ताला,यात्री होते परेशान
- श्रीगंगानगर.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत श्रीगंगानगर स्टेशन पर 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने के बावजूद यहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। शौचालयों पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों को प्रतिदिन शौचालय की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्टेशन के यात्री विश्राम गृह में महिला, पुरुष और विशेषयोग्यजनों के लिए नए बनाए गए शौचालयों पर कई माह से ताला लगा है।
यात्रियों को होती है परेशानी
- यात्री राकेश कुमार का कहना है कि स्टेशन पर बंद शौचालयों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को इस समस्या से अधिक जूझना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर आस-पास अन्य शौचालय की सुविधा भी नहीं है। विशेष योग्यजन यात्रियों के लिए बने शौचालय पर भी ताला लगा है।
जल्द ही शौचालयों को शुरू कर दिया जाएगा
- शौचालय की सुविधा फर्म को अनुबंध पर दी गई है। जल्द ही शौचालयों को खोलकर यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी।
- नागेन्द्र प्रताप,स्टेशन अधीक्षक,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / शर्मनाक:हेरिटेज पर करोड़ों खर्च डाले, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर लगाए ताले