scriptCG Board 2025 Result: प्रदेश में छठे स्थान पर रही प्रियंका मुचाकी, सुकमा जिले का बढ़ाया मान | CG Board 2025 Result: Priyanka Muchaki ranked sixth in class 10 board exams | Patrika News
सुकमा

CG Board 2025 Result: प्रदेश में छठे स्थान पर रही प्रियंका मुचाकी, सुकमा जिले का बढ़ाया मान

CG Board 2025 Result: इस वर्ष जिले की कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियंका मुचाकी, पिता जोगा राम मुचाकी, मदर टेरेसा आदर्श माध्यमिक हाईस्कूल सुकमा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त किया है।

सुकमाMay 08, 2025 / 11:24 am

Laxmi Vishwakarma

CG Board 2025 Result: प्रदेश में छठे स्थान पर रही प्रियंका मुचाकी, सुकमा जिले का बढ़ाया मान
CG Board 2025 Result: माध्यमिक शिक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में सुकमा जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। जिले का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.76 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का परिणाम 87.99 प्रतिशत एवं बालिकाओं का परिणाम 91.81 प्रतिशत रहा।

CG Board 2025 Result: सुकमा को राज्य स्तर पर नई पहचान मिली

CG Board 2025 Result: इसी प्रकार कक्षा 12वीं का परिणाम 84.11 प्रतिशत रहा, जिसमें बालक 81.08 प्रतिशत एवं बालिकाएं 87.04 प्रतिशत उत्तीर्ण रहीं। इस वर्ष जिले की कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियंका मुचाकी, पिता जोगा राम मुचाकी, मदर टेरेसा आदर्श माध्यमिक हाईस्कूल सुकमा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से जिले का गौरव बढ़ा है और शिक्षा के क्षेत्र में सुकमा को राज्य स्तर पर नई पहचान मिली है।
जिले की इस सफलता पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने शिक्षा विभाग और सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन जिले की शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्कृष्ट परिणाम संभव

यह परिणाम उसी का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बच्चों को बेहतर अवसर देने के लिए समर्पित रूप से कार्य किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मांडवी ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग से यह उत्कृष्ट परिणाम संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूर्व तैयारियों, मॉडल टेस्ट, अतिरिक्त कक्षाओं और नियमित मूल्यांकन का लाभ विद्यार्थियों को मिला।
परीक्षा प्रभारी आशीष राम ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शी और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर व्यापक तैयारी की गई थी। इसके साथ ही छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए शिक्षकों द्वारा लगातार मार्गदर्शन भी दिया गया, जिसका सकारात्मक प्रभाव परिणामों पर पड़ा है।
यह भी पढ़ें

CG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

शिक्षा विभाग की एक सुविचारित और समर्पित रणनीति रही

CG Board 2025 Result: दंतेवाड़ा जिले ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जो एक समय यह जिला नक्सल प्रभावित और पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, वहीं आज यह शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की एक सुविचारित और समर्पित रणनीति रही।
संपूर्ण शैक्षणिक सत्र में सतत टेस्ट सीरीज आयोजित की गई, जिसके आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा की जाती थी। कमजोर छात्रों की पहचान कर उनके लिए विशेष प्रश्न बैंक तैयार किए गए और व्यक्तिगत अभ्यास के माध्यम से उन्हें मजबूत किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी सोहन कुमार अंबष्ट एवं डीएमसी हरीश गौतम स्वयं समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे और टीम को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे। शिक्षकों और प्रचार्यों ने भी मेहनत की और आज यह सफलता मिली है।

12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.66: उत्तीर्णता, राज्य में 6 वां स्थान

CG Board 2025 Result: इसी तरह कक्षा 12वीं में भी जिले ने 87.66: उत्तीर्णता दर प्राप्त की है, जिससे राज्य में दंतेवाड़ा को 6वाँ स्थान मिला। पिछले वर्ष यह प्रतिशत 83.99: था और स्थिति 11वीं थी। यह सुधार न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई गई सटीक रणनीतियों का भी प्रतिफल है।

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त प्रतिबद्धता

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा, यह उपलब्धि दंतेवाड़ा के बच्चों, शिक्षकों और पूरे प्रशासन की साझा मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। हम इस दिशा में और भी प्रयास करेंगे ताकि अगले वर्ष और बेहतर परिणाम आएं और बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।
इस वर्ष कक्षा 10वीं में दंतेवाड़ा ने 94.45: उत्तीर्णता दर के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय प्रगति है, जब जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.13: था और राज्य में 8वाँ स्थान मिला था।

Hindi News / Sukma / CG Board 2025 Result: प्रदेश में छठे स्थान पर रही प्रियंका मुचाकी, सुकमा जिले का बढ़ाया मान

ट्रेंडिंग वीडियो