scriptCG News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में पटवारी को सस्पेंड तो पर्यवेक्षक को जारी किया नोटिस | CG News: Patwari suspended and notice issued to supervisor | Patrika News
सुकमा

CG News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में पटवारी को सस्पेंड तो पर्यवेक्षक को जारी किया नोटिस

CG News: कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार के तहत आयोजित शिविरों का उद्देश्य जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ देना है। ऐसे आयोजनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुकमाMay 07, 2025 / 11:34 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में पटवारी को सस्पेंड तो पर्यवेक्षक को जारी किया नोटिस
CG News: सुकमा जिले के ग्राम डोडपाल में आयोजित सुशासन तिहार शिविर के दौरान शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और किसानों से राशि मांगने जैसी गंभीर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने पटवारी गोपी कृष्ण कुंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

CG News: इस आरोप में पटवारी निलंबित

कलेक्टर ध्रुव ने बताया कि उक्त पटवारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन किया है। प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीर मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सुकमा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Patwari Suspended: रिश्वतखोर पटवारी निलंबित, किसान ने 30 हजार रुपए देते हुए बना लिया था VIDEO…

कोताही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार के तहत आयोजित शिविरों का उद्देश्य जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ देना है। ऐसे आयोजनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

कारण बताओ नोटिस जारी

CG News: डोडपाल शिविर में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की सूची ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने की लापरवाही पर एकीकृत बाल विकास परियोजना सुकमा की पर्यवेक्षक सुमन पुरैना को कारण बताओ नोटिस (शो-काज) जारी किया गया है। उन्हें दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यदि उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sukma / CG News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में पटवारी को सस्पेंड तो पर्यवेक्षक को जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो