scriptCG Election 2025: सुकमा एवं दोरनापाल में 66.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे | CG Election 2025: 66.97 percent voting took place in Sukma and Dornapal | Patrika News
सुकमा

CG Election 2025: सुकमा एवं दोरनापाल में 66.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे

CG Election 2025: नगर पालिका का फाइनल मतदान पिछली बार 53 फीसदी था मतदान। जिला निर्वाचन विभाग के प्रयासों से करीब 13 फीसदी मतदान बढ़ा।

सुकमाFeb 12, 2025 / 01:00 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: सुकमा एवं दोरनापाल में 66.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे
CG Election 2025: सुकमा जिले के दो नगरीय निकाय सुकमा नगर पालिका परिषद व दोरनापाल नगर पंचायत के सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान हुआ। शाम 04 बजे के आंकड़े के अनुसार दोनों निकाय में 66.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

CG Election 2025: नगर सरकार चुनने के लिए हुआ मतदान

मंगलवार को सुकमा नगर पालिका एवं दोरनापाल नगर पंचायत के लिए हुए मतदान में सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी हुई थी, वही मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केंद्र में पहुंचे, सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर सरकार चुनने के लिए मतदान किया।
वहीं मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान मतदान केंद्रों में भीड़ था, इधर दोरनापाल नगर पंचायत में भी कुछ इसी तरह के हाल था। सुकमा नगर पालिका परिषद 63.80 प्रतिशत व दोरनापाल नगर पंचायत 77.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 173 निकायों के लिए कल डाले जाएंगे वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच EVM लेकर मतदान दल हुए रवाना, देखें तस्वीरें

एसपी किरण चव्हाण ने किया मतदान

CG Election 2025: एसपी किरण चव्हाण ने आज शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सुकमा के मतदान केन्द्र क्रमांक 10 में पहुँचकर मतदान किया। इस दौरान किरण चव्हाण ने नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
बता दें कि नगर पालिका का फाइनल मतदान पिछली बार 53 फीसदी था मतदान। जिला निर्वाचन विभाग के प्रयासों से करीब 13 फीसदी मतदान बढ़ा। मेला होने के बावजूद मतदाताओं में दिखा उत्साह। सुकमा नगर पालिका में करीब 9053 वोट पड़े।

Hindi News / Sukma / CG Election 2025: सुकमा एवं दोरनापाल में 66.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे

ट्रेंडिंग वीडियो