scriptCG Naxal News: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन वारदात में था शामिल | CG Naxal News: One Naxalite arrested with explosive material | Patrika News
सुकमा

CG Naxal News: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन वारदात में था शामिल

CG Naxal News: पुलिस पार्टी को देखकर अन्य 04 नक्सली सदस्य जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। कब्जे से 04 नग जिलेटिन रॉड, एवं 01 नग कोर्डेक्स वायर और 04 नग नक्सली पर्चा बरामद किया गया।

सुकमाFeb 16, 2025 / 11:34 am

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन वारदात में था शामिल
CG Naxal News: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत 01 सक्रिय नक्सल को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सल से विस्फोटक पदार्थ एवं नक्सल पर्चा बरामद किया गया। आरोपी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आया हुआ था। नक्सली को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल चिंतलनार की विशेष भूमिका थी।

CG Naxal News: 4 नग नक्सली पर्चा बरामद

जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सली उपस्थित की सूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल की पार्टी ग्राम नरसापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान के मल्लेवागू नाला के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया तथा 04 संदिग्ध व्यक्ति जंगल-झाड़ी व नाला का आड़ लेकर भाग गये।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 3 लाख रुपए का था ईनाम

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ करने पर अपना नाम पोड़ियाम भीमा पिता स्व. मंगडू उर्फ रोड्डा उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया गया एवं उनके कब्जे से के थैला की चेकिंग करने पर 04 नग जिलेटिन रॉड, एवं 01 नग कोर्डेक्स वायर और 04 नग नक्सली पर्चा बरामद किया गया।

4 नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर हुए फरार

CG Naxal News: विस्फोटक सामग्री के रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी के आने जाने वाले मार्गो में विस्फोटक पदार्थ लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने तथा साथ रखे नक्सली पर्चा को आस-पास के गांव में बॉटते हुए प्रचार-प्रसार करने की योजना बनाने के लिए इकठ्ठा होना बताया।
पुलिस पार्टी को देखकर अन्य 04 नक्सली सदस्य जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना चिंतलनार में अपराध पंजीबद्ध कर पोड़ियाम भीमा के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 फरवरी को गिरफ्तार कर 14 फरवरी 2025 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

Hindi News / Sukma / CG Naxal News: विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन वारदात में था शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो