scriptपूर्व जिला पंचायत ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में सुशासन नहीं… कुशासन की सरकार चल रही | CG Politics: Former district panchayat took a jibe at BJP | Patrika News
सुकमा

पूर्व जिला पंचायत ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में सुशासन नहीं… कुशासन की सरकार चल रही

CG Politics: वहीं कवासी ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों का कर्तव्य है कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए, ना कि सत्ताधारी नेताओं की आवभगत करें।

सुकमाJul 18, 2025 / 02:08 pm

Laxmi Vishwakarma

भाजपा के शासन में जनता त्रस्त (Photo source- Patrika)

भाजपा के शासन में जनता त्रस्त (Photo source- Patrika)

CG Politics: प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा शासन में सुशासन की बात कर रहे हैं परंतु प्रदेश में कुशासन चल रहा है। क्योंकि आज छात्र सीटों और छात्रवृत्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

CG Politics: लगातार हो रही बिजली बिल की वृद्धि

लगातार स्कूलों को बंद किया जा रहा है और जनप्रतिनिधियों के समान नहीं किया जा रहा है। लगातार बिजली बिल की वृद्धि की जा रही है परंतु 24 घंटे बिजली नही मिल रहा है। भाजपा के शासन में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी परेशान हैं। इस दौरान शेख सज्जार, आयशा हुसैन, गुलाम मुर्तजा, राजेश नारा, लक्ष्मण मण्डावी, शेख नजीर, मुकेश कश्यप, हुसैन बाबा, सत्येंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

खराब सड़क का स्थायी व्यवस्था किया जाए

CG Politics: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि हमारे शासन काल में सुकमा से जगदलपुर तक सड़क खराब था तब भाजपा के नेता सड़क पर डांस कर के विरोध करते थे। लेकिन आज तोंगपाल से लेकर जगदलपुर तक सड़क खराब है पर उसकी ओर किसी का ध्यान नही है।
हमारी मांग है कि खराब सड़क का स्थायी व्यवस्था किया जाए। कवासी ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों का कर्तव्य है कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए, ना कि सत्ताधारी नेताओं की आवभगत करे।

Hindi News / Sukma / पूर्व जिला पंचायत ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में सुशासन नहीं… कुशासन की सरकार चल रही

ट्रेंडिंग वीडियो