scriptSukma News: सुकमा पुलिस की फिर बड़ी कारवाई! विस्फोटक सामग्री समेत 5 नक्सली गिरफ्तार | Sukma News: 5 Naxalites arrested along with explosive material in Sukma | Patrika News
सुकमा

Sukma News: सुकमा पुलिस की फिर बड़ी कारवाई! विस्फोटक सामग्री समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

Sukma News: नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन रॉड- 20 नग, डेटोनेटर- 08 नग, नॉन डेटोनेटर- 10 नग, कोर्डेक्स वायर- लगभग 03 मीटर बरामद किया गया है।

सुकमाJul 18, 2025 / 11:57 am

Laxmi Vishwakarma

चिंतलनार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

चिंतलनार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

Sukma News: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जगरगुंडा-पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

Sukma News: बालक समेत कुल पांच नक्सली गिरफ्तार

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को थाना चिंतलनार प्रभारी उनि. विमल वट्टी के नेतृत्व में जिला बल, गोमगुड़ा कैप से डीसी मोनोएनल के हमराह 203वीं कोबरा बटालियन, 226वीं सीआरपीएफ के एसी विश्वनाथ और रायगुड़ेम कैप से 223वीं सीआरपीएफ के एसी सिमिरन राय की संयुक्त टीम ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगलों में गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान जंगल के पहाड़ी इलाके से एक विधि संघर्षरत बालक समेत कुल 5 नक्सलियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती सोना (35 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम सुक्का (30 वर्ष), ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा, जोगेंद्र यादव (50 वर्ष), ग्राम तिमापुरम राउतपारा एक विधि संघर्षरत बालक, जो नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था के रूप में हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी 24 नवंबर 2024 को सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल थे, जिसकी एफआईआर पहले से चिंतलनार थाना में दर्ज है।

सामग्री बरामद

Sukma News: नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन रॉड- 20 नग, डेटोनेटर- 08 नग, नॉन डेटोनेटर- 10 नग, कोर्डेक्स वायर- लगभग 03 मीटर बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें 17 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां चार नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।

Hindi News / Sukma / Sukma News: सुकमा पुलिस की फिर बड़ी कारवाई! विस्फोटक सामग्री समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो