scriptSukma News: नक्सलियों के गढ़ से मिले मेडिकल उपकरण, साथ ही छिपा रखे थे भारी विस्फोटक सामान, पुलिस ने किया बरामद | Sukma News: Heavy explosive and medical equipment recovered from Naxal camp in sukma | Patrika News
सुकमा

Sukma News: नक्सलियों के गढ़ से मिले मेडिकल उपकरण, साथ ही छिपा रखे थे भारी विस्फोटक सामान, पुलिस ने किया बरामद

Sukma News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। हालिया खबर सुकमा के कोर नक्सली इलाके से आ रही है। जहां डंप विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

सुकमाFeb 27, 2025 / 12:48 pm

Laxmi Vishwakarma

Sukma News: नक्सलियों के गढ़ से मिले मेडिकल उपकरण, साथ ही छिपा रखे थे भारी विस्फोटक सामान, पुलिस ने किया बरामद
Sukma News: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के नवीन कैम्प गोमगुड़ा अंतर्गत पीएलजीए बटालियन कोर जोन मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन, कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया।
वहीं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 25 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, बी 241वाहिनी , वायपी 241वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन कैंम्प गोमगुड़ा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , 2 इनामी नक्सली ढेर

अभियान के दौरान मंगलवार को लगभग शाम 04 बजे करीब ग्राम मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन ,कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामाग्री व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।
Sukma News: नक्सल साहित्य, नेत्र परीक्षण मशीन, नेत्र परीक्षण लेंस किट, टिन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेट 02 का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बीपी प्लेट, कॉटन रिबन ब्लैक, मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन, आयरन कटिंग ब्लेड 02, एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी 02, स्पीकर पोर्टेबल, इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड, कॉमरेड रेड फ्लैग, हॉट वॉटर बैग, स्टेथोस्कोप सहित नक्सली सामग्री बरामद किया गया।

Hindi News / Sukma / Sukma News: नक्सलियों के गढ़ से मिले मेडिकल उपकरण, साथ ही छिपा रखे थे भारी विस्फोटक सामान, पुलिस ने किया बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो