scriptभालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral | Villagers killed bear torturing People enjoying horrific | Patrika News
सुकमा

भालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral

CG News: सुकमा जिले के केरलापाल गांव में ग्रामीणों ने एक भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया है। भालू को मारने का वीडियो सामने आया है और वह वायरल भी हो रहा हैं।

सुकमाApr 12, 2025 / 04:00 pm

Shradha Jaiswal

भालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव में ग्रामीणों ने एक भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया है। ऐसे निर्दय तरीके से भालू को मारने का वीडियो सामने आया है और वह वायरल भी हो रहा हैं। इस वीडियो के सामने आते ही वन विभाग के अफसरों ने कहा कि आजीवन कारावास का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: भालू के साथ भयानक क्रूरता

भालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral
आपको बता दें कि इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा, मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया है। वहीँ बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया है.दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है। हालांकि अभी तक इस निर्दय घटना की पुष्टि नहीं है।

ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला

इन ग्रामीणों ने इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई थी कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। उसके मुंह से खून निकल रहा है। साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ रहा है। ऐसी क्रूरता से भालू पर हमला कर देख लोगो का दिल देहल गया है। बता दें कि जबरदस्त तरीके से भालू पर क्रूरता की गई है, जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं।

Hindi News / Sukma / भालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो