scriptMurder case: नशा मुक्ति केंद्र में युवक को इतना मारा कि हो गई थी मौत, सीसीटीवी में हुए कैद, 9 गिरफ्तार | Murder case: young man was beaten so badly in a drug de-addiction centre that he died | Patrika News
सुरजपुर

Murder case: नशा मुक्ति केंद्र में युवक को इतना मारा कि हो गई थी मौत, सीसीटीवी में हुए कैद, 9 गिरफ्तार

Murder case: परिजनों द्वारा युवक (मृतक) को नशामुक्ति केंद्र में कराया गया था भर्ती, शरीर पर चोटों के निशान देख परिजनों ने हत्या की जताई थी आशंका

सुरजपुरApr 07, 2025 / 08:32 pm

rampravesh vishwakarma

Murder case: नशा मुक्ति केंद्र में युवक को इतना मारा कि हो गई थी मौत, सीसीटीवी में हुए कैद, 9 गिरफ्तार

9 accused arrested

सूरजपुर। नशा मुक्ति केंद्र में कुछ दिनों पूर्व एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Murder case) हो गई थी। परिजन ने केंद्र के ही कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में पीएम रिपोर्ट में भी चोट के निशान पाए जाने पर पुलिस ने जांच करते हुए हत्या का अपराध दर्ज कर एक अपचारी बालक सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों के साथ ही वहां भर्ती अन्य लोग भी शामिल हैं। इन्होंने ही मृतक की बेदम पिटाई कर दी थी, इससे उसकी मौत हो गई थी।
सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती ग्राम तेजपुर निवासी विजय कुमार की 29 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे परिजन ने मृतक के शरीर पर चोट (Murder case) के कई निशान देख मारपीट कर हत्या करने का आरोप पुलिस के समक्ष लगाया था।
इस मामले (Murder case) में पीएम रिपोर्ट और नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के साथ मारपीट किए जाने की पुष्टि पर कोतवाली पुलिस ने धारा 103, 191(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर एक नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात (Murder case) को अंजाम देना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने 8 आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।
यह भी पढ़ें

Chain snatching: महामाया मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले से सोने की चेन पार, बाइक की भी चोरी

ये हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में पिटाई से विजय कुमार की मौत (Murder case) हुई थी। इस प्रकरण में विरेन्द्र पिता रामाधार अगरिया उम्र 23 वर्ष ग्राम भुलंगा थाना लुण्ड्रा, तेन्जींग छंगपा पिता स्व. सावोथर छंगपा तिब्बती उम्र 43 वर्ष निवासी मैनपाट लुरैना, राजदेव तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी उम्र 21 वर्ष ग्राम प्रतापपुर थाना महुआडांड़ जिला लातेहार झारखण्ड,
संतोष गोस्वामी पिता केशव गोस्वामी उम्र 25 वर्ष ग्राम जिगना थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार, कृष्णा कुमार प्रजापति पिता साधुराम उम्र 38 वर्ष ग्राम नवापारा चौकी करंजी, मनोज कुमार कर्ष पिता संतू कर्ष उम्र 27 वर्ष चरचा कालरी जिला कोरिया, लक्ष्मी प्रसाद पिता रूप विसेन उम्र 24 वर्ष ग्राम नमदगिरी थाना सूरजपुर,
अमित तिग्गा उम्र 39 वर्ष ग्राम ढोढ़ीबहार थाना कासाबेल जिला जशपुर व एक अपचारी बालक शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी व वहां भर्ती (Murder case) लोग शामिल हैं।

Hindi News / Surajpur / Murder case: नशा मुक्ति केंद्र में युवक को इतना मारा कि हो गई थी मौत, सीसीटीवी में हुए कैद, 9 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो