scriptRoad blocked: Video: कालीघाट के पास अवैध अतिक्रमण कर बना लिया कबाड़ गोदाम, हटाने NH पर लोगों ने किया चक्काजाम | Road blocked: people blocked the NH to remove junk warehouse | Patrika News
सुरजपुर

Road blocked: Video: कालीघाट के पास अवैध अतिक्रमण कर बना लिया कबाड़ गोदाम, हटाने NH पर लोगों ने किया चक्काजाम

Road blocked: लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने 3 दिन के भीतर अतिक्रमण व कबाड़ गोदाम हटाने का दिया लिखित आश्वासन

सुरजपुरMay 25, 2025 / 06:34 pm

rampravesh vishwakarma

Road blocked

Road blocked to remove encroachment

बिश्रामपुर। अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच पर कालीघाट के पास स्थित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण (Road blocked) कर एक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने करीब घंटे भर एनएच 43 पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं अंबिकापुर तहसीलदार द्वारा 3 दिनों के भीतर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिए जाने पर आंदोलन को समाप्त किया गया।
Road blocked on NH
युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा के अध्यक्ष विक्की समद्दार ने 27 व 29 मार्च को अंबिकापुर कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया था कि दीपक कुमार जायसवाल द्वारा ग्राम पंचायत अजिरमा कालीघाट अम्बिकापुर में शासकीय भूमि खसरा नंबर 199 पर अतिक्रमण कर कबाड़ का अवैध कारोबार (Road blocked) किया जा रहा है।
उसने अतिक्रमण को अविलंब हटाते हुए कार्रवाई (Road blocked) की मांग की गई थी। इस पर नायब तहसीलदार अंबिकापुर-2 द्वारा उक्त शासकीय भूमि से अवैध कब्जा को हटाए जाने के संबंध में बेदखली आदेश 2 अप्रैल को जारी कर 12 अप्रैल तक पूर्ण रूप से वहां से कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
Protest
Road blocked on NH
इससे नाराज ग्रामीणों द्वारा पूर्व में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कने की सूचना भी प्रशासन को दी गई थी। इसी कड़ी में रविवार को सुबह पौने 12 बजे से युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा कालीघाट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर चक्काजाम (Road blocked) कर दिया गया। करीब घंटे भर चक्काजाम की सूचना मिलते तहसीलदार व गांधीनगर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाइश दी।
ये भी पढ़ें: Jhiram Ghati Attack: Video: टीएस बोले- झीरम घाटी हमला था एक षडय़ंत्र, नाम पूछकर की गई थी नंदकुमार पटेल की हत्या, पूर्व CM पर लगाए ये आरोप

तहसीलदार ने लिखित में दिया आश्वासन

लोग तहसीलदार व पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे। अंत में तहसीलदार द्वारा 3 दिन के भीतर उक्त अतिक्रमण हटाए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। चक्काजाम के कारण एनएच पर घंटे भर यातायात बाधित (Road blocked) रहा।
ये भी पढ़ें: Bulldozer action: वन भूमि पर कब्जा कर बना लिए थे 11 अवैध मकान, वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज

Road blocked: चक्काजाम में ये रहे शामिल

चक्काजाम (Road blocked) में मुख्य रूप से विक्की समद्दार समेत एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, अभय लकड़ा, अनिल यादव, भीमा सिंह, अभय खराती, आकाश मंडल, अजीत बेक, अभय मित्रा, अरुण टोप्पो, आयुष मिर्धा, राहुल दास, विपिन चौधरी, सूरज चौधरी, अशोक यादव, सोनू मंडल, सोनू केरकेट्टा, कृपा शंकर व अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Surajpur / Road blocked: Video: कालीघाट के पास अवैध अतिक्रमण कर बना लिया कबाड़ गोदाम, हटाने NH पर लोगों ने किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो