scriptSurajpur crime: धान संग्रहण केंद्र में मारपीट मामला: गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रायपुर के अस्पताल में मौत | Surajpur crime: Seriously injured person dies in Raipur | Patrika News
सुरजपुर

Surajpur crime: धान संग्रहण केंद्र में मारपीट मामला: गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रायपुर के अस्पताल में मौत

Surajpur crime: सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिख रहे 2 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस जल्द कर सकती है मामले का खुलासा

सुरजपुरJan 04, 2025 / 08:27 pm

rampravesh vishwakarma

Surajpur crime

Vijay Pratap Singh who died in Raipur hospital

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के देवनगर धान संग्रहण केंद्र में 1 जनवरी की रात 2 युवकों ने एक व्यक्ति की बेदम पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रायपुर रेफर (Surajpur crime) कर दिया गया। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
सूरजपुर जिले के ग्राम देवनगर निवासी बलभद्र प्रताप सिंह 73 वर्ष ने अपने बेटे विजय प्रताप सिंह से हुई मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। शिकायत (Surajpur crime) में उन्होंने बताया था कि 1 जनवरी की रात देवनगर धान संग्रहण केंद्र में सत्यनारायण उर्फ सत्ते व बाबूलाल लोहार ने बेटे विजय प्रताप सिंह की बेदम पिटाई कर दी थी।
Surajpur crime
Injured in hospital
इस दौरान वहां बोलेरो वाहन में जिला विपणन अधिकारी (Surajpur crime) भी मौजूद थे। उनके सामने ही आरोपी मारपीट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने न तो उन्हें रोकने का प्रयास किया और न ही थाने में सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मारपीट करते दिख रहे हैं और बोलेरो वहीं खड़ी थी, जिसमें विपणन अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें


Haryana gang arrested: जेल में बंद 5 साथियों को छुड़ाने हरियाणा से आए 4 बदमाशों ने व्यवसायी से मांगे 10 लाख, गोली मारने की दी धमकी

Surajpur crime: 2 आरोपियों पर हुई एफआईआर

पिता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस (Surajpur crime) ने आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्ते व बाबूलाल लोहार के खिलाफ बीएनएस की मारपीट से जुड़ी धारा 296(बी), 351(3), 115(2), 109 व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें

Illegal work: 19 साल की उम्र में ही इस अवैध धंधे में उतर गई थी युवती, खबर मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में इलाज के दौरान मौत

इधर मारपीट में गंभीर रूप से घायल (Surajpur crime) विजय प्रताप सिंह को रायपुर रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Hindi News / Surajpur / Surajpur crime: धान संग्रहण केंद्र में मारपीट मामला: गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रायपुर के अस्पताल में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो