वहीं, 23 वर्षीय इतालवी खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी मास्टर्स फाइनल में पहली बार पहुंचकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, जोकि दूसरे दौर में इटली के माटेओ बेरेटिनी से हार गए थे, अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एंड्री रूबलेव एक स्थान के सुधार के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि डेनिल मेदवेदेव फिर से टॉप-10 में पहुंच गए हैं। गत चैंपियन ग्रीन के स्टेफानोस सितसिपास क्वार्टर फाइनल में मुसेट्टी से हार गए। नतीजतन, ग्रीक खिलाड़ी 8वें से 16वें स्थान पर लुढ़क गया।
हालाकि तीन बार के मेजर विजेता जेनिक सिनर तीन महीने के डोपिंग प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन की जीत के बाद से खेल से बाहर होने के बावजूद शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं शीर्ष 100 में के अन्य खिलाड़ियों पर गौर करते तो फ्रांस के आर्थर फिल्स (14वें) और क्वेंटिन हैलिस (54वें), अर्जेंटीना के कैमिलो उगो कैराबेली (60वें), चीन के युनशॉउकेटे बु (64वें), बेल्जियम के राफेल कोलिग्नन (83वें) और डचमैन जेस्पर डी जोंग (94वें) ने अपने करियर की नई उच्च रैंकिंग हासिल की।
युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना की रैंकिंग में सुधार, सुमित नागल लुढ़के
भारत के पुरुष युगल खिलाड़ी युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की रैंकिंग में सुधार हुआ हैं। युकी भांबरी दो स्थान के सुधार के साथ अब 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहन बोपन्ना चार पायदान की छलांग लगाते हुए 39वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं पुरुष एकल में भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) 27 स्थान लुढ़क 171वें नंबर पर पहुंच गए हैं।