scriptATP Rankings: मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीतने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे Carlos Alcaraz | ATP Rankings: Carlos Alcaraz returns to No. 2 spot after maiden Monte Carlo Masters title | Patrika News
Tennis News

ATP Rankings: मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीतने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे Carlos Alcaraz

ATP Rankings: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज नवीनतम एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतApr 14, 2025 / 07:01 pm

satyabrat tripathi

Carlos Alcaraz

Carlos Alcaraz after winning the Monte Carlo Masters

ATP Rankings: 21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) अपने पहले मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब (Monte Carlo Masters) जीतने के बाद सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के अल्कारेज ने रविवार को फाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेट्टी (Lorenzo Musetti) को 3-6, 6-1, 6-0 से हराकर एटीपी 1000 स्तर पर अपना छठा खिताब जीता था।
वहीं, 23 वर्षीय इतालवी खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी मास्टर्स फाइनल में पहली बार पहुंचकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, जोकि दूसरे दौर में इटली के माटेओ बेरेटिनी से हार गए थे, अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एंड्री रूबलेव एक स्थान के सुधार के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि डेनिल मेदवेदेव फिर से टॉप-10 में पहुंच गए हैं। गत चैंपियन ग्रीन के स्टेफानोस सितसिपास क्वार्टर फाइनल में मुसेट्टी से हार गए। नतीजतन, ग्रीक खिलाड़ी 8वें से 16वें स्थान पर लुढ़क गया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Playoffs Scenario: सीएसके के साथ इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें सबसे कम, जानें 4 सबसे बड़े दावेदार कौन

हालाकि तीन बार के मेजर विजेता जेनिक सिनर तीन महीने के डोपिंग प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन की जीत के बाद से खेल से बाहर होने के बावजूद शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं शीर्ष 100 में के अन्य खिलाड़ियों पर गौर करते तो फ्रांस के आर्थर फिल्स (14वें) और क्वेंटिन हैलिस (54वें), अर्जेंटीना के कैमिलो उगो कैराबेली (60वें), चीन के युनशॉउकेटे बु (64वें), बेल्जियम के राफेल कोलिग्नन (83वें) और डचमैन जेस्पर डी जोंग (94वें) ने अपने करियर की नई उच्च रैंकिंग हासिल की।

युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना की रैंकिंग में सुधार, सुमित नागल लुढ़के

भारत के पुरुष युगल खिलाड़ी युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की रैंकिंग में सुधार हुआ हैं। युकी भांबरी दो स्थान के सुधार के साथ अब 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहन बोपन्ना चार पायदान की छलांग लगाते हुए 39वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं पुरुष एकल में भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) 27 स्थान लुढ़क 171वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Hindi News / Sports / Tennis News / ATP Rankings: मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीतने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे Carlos Alcaraz

ट्रेंडिंग वीडियो