scriptWimbledon 2025 Final: ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने विंबलडन 2025 में मचाया धमाल, जीता पुरुष युगल का खिताब | Julian Cash and Lloyd Glasspool become the first british pair of modern era to win mens doubles title | Patrika News
Tennis News

Wimbledon 2025 Final: ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने विंबलडन 2025 में मचाया धमाल, जीता पुरुष युगल का खिताब

Julian Cash and Lloyd Glasspool win Mens Doubles Wimbledon title: ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की जोड़ी विंबलडन पुरुष युगल खिताब जीतने वाली आधुनिक युग की पहली ब्रिटिश जोड़ी बन गई। विंबलडन के फाइनल में कैश और ग्‍लासपूल ने ऑस्ट्रेलियाई-डच जोड़ी रिंकी हिजिकाटा और डेविड पेल को हराया।

भारतJul 13, 2025 / 08:00 am

lokesh verma

Julian Cash and Lloyd Glasspool win Mens Doubles Wimbledon title

Julian Cash and Lloyd Glasspool win mens doubles Wimbledon 2025 title. (Photo Credit: IANS)

Julian Cash and Lloyd Glasspool win Mens Doubles Wimbledon title: ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की जोड़ी ने विंबलडन 2025 के पुरुष युगल का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई-डच जोड़ी रिंकी हिजिकाटा और डेविड पेल को 6-2, 7-6 (3) से हराकर खिताब जीता। कैश और लॉयड की जोड़ी विंबलडन पुरुष युगल खिताब जीतने वाली आधुनिक युग की पहली ब्रिटिश जोड़ी बन गई। जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की जोड़ी ने समर्थकों के भारी उत्साह और समर्थन के बीच एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में जीत हासिल की। ब्रिटिश जोड़ी की यह लगातार 14वीं मैच जीत थी।

खुशी है कि हम जीत पाए-  कैश

जीत के बाद जूलियन कैश ने कहा, “हमने दबाव के बीच घास पर जबरदस्त टेनिस खेली। खुशी है कि हम जीत पाए। समर्थकों का यहां आने के लिए शुक्रिया। सभी का समर्थन अविश्वसनीय था। मैं सभी का शुक्रिया अदा न करूं, तो यह ठीक नहीं होगा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

‘हमारे दो लक्ष्य थे’

उन्होंने कहा, “हमने साल की शुरुआत में बात की थी। हमारे दो लक्ष्य थे, एक ट्यूरिन तक पहुंचना और दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतना। बहुत से लोग शायद हमारी बात पर यकीन नहीं करते। हमारी टीम ने हमारा साथ दिया। दुनिया के सबसे खास कोर्ट पर जीत हासिल करना, हमें इससे अधिक और क्या चाहिए था।”

टाई-ब्रेकर में 7-6 (7-3) से जीत हासिल की

ब्रिटिश टीम ने पहले गेम में सर्विस तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया। टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और दूसरे सेट में टाई-ब्रेकर में 7-6 (7-3) से जीत हासिल की।

‘पहले आपके सामने एक ही ब्रिटिश था’

ग्लासपूल ने कहा, “जब आप ऐसा करते हैं, तो यह अविश्वसनीय लगता है। पहले आपके सामने एक ही ब्रिटिश था, लेकिन अब दो आ गए हैं।” हाल के दिनों में एंडी मरे ब्रिटेन के बड़े टेनिस खिलाड़ी के रूप में उभरे थे। एंडी मरे ने 2013 और 2016 में विंबलडन सिंगल का खिताब जीता था। 2019 में वह डबल्स में भी विजेता रहे थे। इसके अलावा 2012 और 2016 ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था।

Hindi News / Sports / Tennis News / Wimbledon 2025 Final: ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने विंबलडन 2025 में मचाया धमाल, जीता पुरुष युगल का खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो