scriptयातायात सुधार की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए यातायात सुधार के जिम्मेदार | Patrika News
टीकमगढ़

यातायात सुधार की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए यातायात सुधार के जिम्मेदार

तैनाती के बाद भी लग रहा जाम

टीकमगढ़Feb 21, 2025 / 10:38 am

akhilesh lodhi

तैनाती के बाद भी लग रहा जाम

तैनाती के बाद भी लग रहा जाम

स्टेट बैंक,पपौरा चौराहा पर लग रहा जाम, सुधार के अन्य कोई नहीं इंतजाम

टीकमगढ़. शहर की यातायात व्यवस्था दिनों दिनों खराब होती जा रही है। जाम एक आम समस्या बन गई है। इसका एक बड़ा कारण ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का मोबाइल पर रहना बताया गया है। ये न सिर्फ सोशल मीडिया चलाते दिखाई दे रहे है, बल्कि गेम भी खेलते है। इससे उनका ध्यान भटकता है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। पत्रिका की टीम ने मंगलवार और बुधवार को लाइव रिपोर्ट तैयार की है।
शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने व यातायात सुगम बनाने शहर के अलग अलग चौक चौराहे पर यातायात जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन अधिकतर चौक में जवान दिखाई ही नही देते है, जवान एक कोने में बैठकर मोबाइल चलाते दिखाई देते है और इधर वाहन चालक बिना किसी कायदे कानून के वाहन चला रहे है। इसके कारण शहर में बड़े माल वाहक भी प्रवेश कर रहे है। जिम्मेदारों की गंभीरता दिखाई नहीं देने से लुकमान चौराहा, जवाहर चौराहा, पपौरा चौराहा और स्टेट बैंक चौराहा के हाल कभी देख सकते है।
मंगलवार की लाइव रिपोर्ट
दोपहर १२:०२ बजे के करीब पत्रिका की टीम स्टेट बैंक चौराहा पर पहुंची। एक यातायात पुलिस जवान राजमहल रोड बैरीगेट्स के पास अपनी बाइक पर बैठा था। एक हाथ में पुलिस मोबाइल कान के पास और दूसरे हाथ में स्वयं के मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया को देख रहे थे। यह १५ मिनट से अधिक समय तक उसे देखते रहे। इसी बीच जाम की स्थिति भी बनती रही। उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ यातायात की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया।
बुधवार की लाइव रिपोर्ट
सुबह ११:५९ बजे पत्रिका टीम ने लुकमान चौराहा पर यातायात व्यवस्थाएं देखी। इस चौराहा पर चारों ओर के वाहन प्रवेश कर रहे थे। बैरीगेट्स के उस पार एक पुलिस जवान खड़ा था। कुछ ही देर में तीन बार जाम लग गया, लेकिन वह जवान यातायात व्यवस्था को बनाने वहां से हिला भी नहीं था।
दोपहर १२:०९ बजे पपौरा चौराहा की ऊपर वाली सडक़ की ओर पुलिस जवान अपनी बाइक पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तालदरवाजा, कटरा बाजार की ओर, स्टेट बैंक और सागर रोड की ओर से वाहन बगैर यातायात नियमों के चौराहा पर घूस रहे थे। जाम भी लगा, लेकिन पुलिस वहां से उठा नहीं।
बुधवार की दोपहर १२:१५ बजे स्टेट बैंक पर तैनात पुलिस कर्मचारी चौराहा की जगह चाय की दुकान पर राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। उसी दौरान जाम भी लग रहा था, लेकिन उसने जाम को खुलवाना जरूरी नहीं समझा और १० मिनट तक जाम लगा रहा। दुकानदारों ने बताया कि यहां पर तैनात पुलिस जवान या तो मोबाइल में व्यस्त रहते है या फिर किसी दुकान पर बैठकर अन्य मुद्दों पर चर्चाएं करते रहते है।
इनका कहना
यातायात व्यवस्था के लिए चौक चौराहा पर जवानों को तैनात किया गया है। लेकिन वह यातायात सुधार का कार्य नहीं कर रहे है तो कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश पटैल, प्रभारी यातायात टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / यातायात सुधार की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए यातायात सुधार के जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो