scriptएमपी में भाजपा नेता पर 24 करोड़ 50 लाख का जुर्माना, पार्टी से निष्कासित | mp news bjp leader fined with rs 24 crore 50 lakh terminated from party | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में भाजपा नेता पर 24 करोड़ 50 लाख का जुर्माना, पार्टी से निष्कासित

mp news: मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता पर अवैध खनन के मामले में 24 करोड़ 50 लाख रूपए का जुर्माना लगा है, प्रशासन ने उसे डंपर-जेसीबी और क्रेशर को जब्त किया है..।

टीकमगढ़Mar 11, 2025 / 04:26 pm

Shailendra Sharma

TIKAMGARH
mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भाजपा नेता 24 करोड़ 50 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने भाजपा नेता के 3 डंपर, एक जेसीबी और क्रेशर को भी जब्त किया है। जिस भाजपा नेता पर ये भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है वो फर्जी कॉल सेंटर मामले में भी आरोपी है फरार है। इधर भाजपा नेता के खिलाफ पर लगे जुर्माने की खबर मिलते ही उसे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
TIKAMGARH NEWS

टीकमगढ़ के भाजपा नेता मोइन खान पर अवैध खनन का आरोप लगा है। मोइन खान और उसके साथी निखिल उप्प पर लीज खत्म होने के बाद भी अवैध खनन करने का आरोप है। शनिवार को कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम और खनिज अधिकारी ने मोइन खान के प्रेमपुरा गांव में संचालित क्रेशर पर छापा मारते हुए वहां से 3 डंपर, एक जेसीबी और क्रेशर जब्त किया था। अब मोईन खान पर 24 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया हवलदार, उंगलियां डालते ही बदला पानी का रंग

MOEEN KHAN


मोइन खान भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में पकड़ाए फर्जी कॉल सेंटर में भी आरोपी है। मोइन खान फर्जी कॉल सेंटर मामले के मुख्य आरोपी अफजल का साला है। पुलिस के मुताबिक अफजल फर्जीवाड़े का पैसा मोइन को देता था जो उसे अपने धंधे में इंवेस्ट करता था। इधर मोइन खान पर भारी भरकम जुर्माना लगने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने मोइन खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में भाजपा नेता पर 24 करोड़ 50 लाख का जुर्माना, पार्टी से निष्कासित

ट्रेंडिंग वीडियो