scriptपीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी का किया जाएगा जीर्णोद्धार | Patrika News
टीकमगढ़

पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी का किया जाएगा जीर्णोद्धार

निरीक्षण करते कलेक्टर

टीकमगढ़Feb 21, 2025 / 10:50 am

akhilesh lodhi

निरीक्षण करते कलेक्टर

निरीक्षण करते कलेक्टर

विकास के संबंध में कलेक्टर ने की समीक्षा

टीकमगढ़. बुधवार की दोपहर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया और प्राचीन लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार एवं विकास पर चर्चा की गई। उन्होंने प्राचीन लाइब्रेरी का निरीक्षण कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ -सफ ाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान एसडीओ पीडब्ल्यूडी को लाइब्रेरी की मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं लाइटिंग व्यवस्था के लिए हेरिटेज कंसल्टेंट के माध्यम से योजना एवं एस्टीमेट बनाने की बात कही। उन्होंने लाइब्रेरी में स्थित प्राचीन पुस्तकों को आधुनिक लाइब्रेरी की तर्ज पर सूचीबद्ध कर व्यवस्थित करने के लिए कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिए। उन्होंने बारिश में तालाब के पानी से लाइब्रेरी को होने वाली क्षति रोकने के लिए प्लानिंग करने के लिए सिचाई विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधों से लाइब्रेरी के पुनर्विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने इसी धरोहर भवन में टूरिज्म होटल प्रबंधन इत्यादि के पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाशने के विकल्प पर चर्चा भी की। इसके साथ ही उन्होंने तालाब पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए है।
बैठक में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद खरे, अनुराग वर्मा, एसडीएम संजय कुमार दुबे, पीओडूडा एवं प्रभारी ओआईसी विकास शिवि उपाध्याय, कॉलेज प्राचार्य केसी जैन, इंद्रजीत जैन रहे।

Hindi News / Tikamgarh / पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी का किया जाएगा जीर्णोद्धार

ट्रेंडिंग वीडियो