scriptफेमस कॉमेडियन को पड़ी किडनी की जरुरत, प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ | Patrika News
टॉलीवुड

फेमस कॉमेडियन को पड़ी किडनी की जरुरत, प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

famous comedian: अभिनेता प्रभास ने कॉमेडियन फिश वेंकट की इस गंभीर हालत में मदद के लिए बढ़ाया हाथ और 50 लाख की रकम…

मुंबईJul 05, 2025 / 12:45 pm

Shiwani Mishra

फेमस कॉमेडियन को पड़ी किडनी की जरुरत, प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

(फोटो सोर्स : प्रभास X)

Prabhas: टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रभास ने कॉमेडियन फिश वेंकट की इस गंभीर हालत उनके साथ नजर आ रहें है, और उन्होंने उनके परिवार वालो को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है। वेंकट फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और उन्हें जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।
वेंकट की बेटी श्रीवंती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की टीम ने मैंने संपर्क कर मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के लिए लगभग 50 लाख रुपये की जरूरत है, और “डैडी की हालत बहुत नाजुक है। वह आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। तो प्रभास की टीम ने हमें भरोसा दिलाया और कहा ‘ जब ट्रांसप्लांट होगा, तब हमें बताना ताकि मैं खर्च को कवर कर सकू।”

प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ


इसके साथ ही श्रीवंती ने आगे बताया कि आर्थिक मिलने से परिवार को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है कि किडनी डोनर ढूंढना, और परिवार में कोई भी सदस्य मैच नहीं हो पाया है, अब तक बाहर से भी कोई डोनर नहीं मिल पाया है। इस पर श्रीवंती ने इमोशनल होते हुए कहा टॉलीवुड के कई बड़े सितारों से मदद की गुहार लगाई। ‘चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआर लेकिन आज जब उन्हें ज़रूरत है, तो कोई भी आगे नहीं आ रहा। मैं सब से विनती करती हूं कि कृपया मेरे पापा की मदद करें’।
बता दें कि फिश वेंकट टॉलीवुड के एक फेमस कॉमेडियन और अभिनेता हैं, जो अपनी अनोखी तेलंगाना बोली और जोरदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब जब वेंकट जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं, तो ऐसे में उनके प्रशंसक और साथी कलाकारों का सहयोग उनके परिवार के लिए उम्मीद की किरण बन सकता है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फेमस कॉमेडियन को पड़ी किडनी की जरुरत, प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो