scriptEx-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’ | Samantha cryptic post surfaced 1 month after ex-husband Naga Chaitanya marriage | Patrika News
टॉलीवुड

Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’

Samantha Naga Chaitanya Divorce: एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की दूसरी शादी के लगभग 1 महीने बाद एक्ट्रेस सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्या कुछ लिखा, आइए जानते हैं।

मुंबईJan 06, 2025 / 04:31 pm

Saurabh Mall

samantha ruth prabhu

samantha ruth prabhu

Samantha Latest Post: साउथ की टॉप एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने पिछले साल एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से बड़े धूमधाम के साथ शादी की। 4 दिसंबर, 2024 को दोनों ने हमेशा साथ रहने की कसमें भी खाई। शादी के बाद हाल ही में कपल ने अपना पहला न्यू ईयर एक साथ सेलिब्रेट किया है।
इधर नागा चैतन्य की एक्स-वाइफ समांथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने चैतन्य की शादी के लगभग एक महीने बाद लिखा- “आप दुनिया को जितना कम बताएंगे, आपकी दुनिया उतनी ही बेहतर होगी।”
Samantha Latest Post
Samantha Latest Post
एक्ट्रेस के लेटेस्ट फोटो (पोस्ट) के ठीक ऊपर लिखा है- ‘समथिंग टू थिंक अबॉउट’
बता दें एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 36.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

पोस्ट के जरिए आखिर क्या कहना चाहती हैं एक्ट्रेस?

लेटेस्ट पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु संभवतः यह कहना चाहती है कि आप लोगों को अपने बारे में जितना ही कम बताएंगे, आपकी दुनिया उतनी ही सुखद और आनंदित रहेगी। लोग आपके बारे में जितना कम जानेंगे उतना ही अच्छा रहेगा।
देखा जाए तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट अपने फैंस के लिए साझा करती रहती हैं। हफ्ते भर पहले ही सामंथा ने पोस्ट में लिखा था- “शायद बस बैठ कर घूरना ठीक है। शायद कुछ समय के लिए भागदौड़ रुक सकती है। शायद व्यस्त दुनिया में आपको बस एक साधारण जीवन की शांति की जरूरत है। शायद कोई योजना न होना ही योजना का हिस्सा है…भटकना, आश्चर्य करना, सिर्फ इसलिए कि आप कर सकते हैं। हैपी हॉलिडेज़”
सामंथा ने इससे पहले एक छोटी सी लड़की स्ट्रांग गर्ल (वूमन) को लेकर बात की थी। तब फैंस ने उन्हें एक स्ट्रांग वूमन बताया था। एक्ट्रेस अपनी दुनिया में खुश हैं। सामंथा को हाल ही में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में देखा गया था।

नागा चैतन्‍य-समांथा की तलाक कब हुई; यह भी जानें

Samantha, Naga Chaitanya
Samantha, Naga Chaitanya
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। साल 2010 में फिल्म माया चेसावे के सेट पर इनकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद, इन्होंने अक्टूबर 2021 में अपनी शादी के चार साल बाद अलग होने का ऐलान किया था। दोनों के तलाक की वजह आपसी सहमति ही बताई गई थी।

शादी के बाद नागा और शोभिता गए थे मंदिर

Naga-and-Shobitha
Naga-and-Shobitha
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद में एक भव्य समारोह में हुई। इस समारोह में तेलुगू इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। शादी के कुछ दिनों बाद नवविवाहित जोड़े को आंध्र प्रदेश में श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर देखा गया था। कपल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। शादी के बाद यह उनकी पहली मंदिर यात्रा थी। जोड़े के साथ तेलुगू मेगास्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन भी थे।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’

ट्रेंडिंग वीडियो