scriptBalagam एक्टर का किडनी के इलाज के दौरान निधन, डायरेक्टर ने इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी | Balagam Actor veteran theatre artist GV Babu Dies He suffered from kidney disease | Patrika News
टॉलीवुड

Balagam एक्टर का किडनी के इलाज के दौरान निधन, डायरेक्टर ने इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी

Balagam Actor GV Babu Dies: एक्टर जीवी बाबू का निधन हो गया है। ‘बालागम’ फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मौत की जानकारी दी है।

मुंबईMay 25, 2025 / 03:12 pm

Priyanka Dagar

Balagam Actor veteran theatre artist GV Babu Dies

बालागाम एक्टर जीवी बाबू का निधन

Balagam Actor GV Babu Passed Away: तमिल के फेमस एक्टर में से एक रहे जीवी बाबू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की सूचना फिल्म डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि जीवी बाबू का निधन हो गया है। साथ ही एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट भी लिखा।

जीवी बाबू का निधन (Balagam Actor GV Babu Passed Away)

फिल्म डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जीवी बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने अपना सारा जीवन थिएटर में बिताया है। आखिरी दिनों में मुझे ‘बालागम’ के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।” जीवी बाबू को आखिरी बार तेलुगु फिल्म बालागम में देखा गया था।
यह भी पढ़ें

किशोर कुमार घर में रखते थे असली खोपड़ियां और हड्डी, बेटे अमित ने पिता को लेकर खोला राज

जीवी बाबू कई समय से चल रहे थे बीमार (GV Babu Dies)

जीवी बाबू के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वह काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। रविवार को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने 25 मई यानी आज आखिरी सांस ली। जीवी बाबू ने फिल्म ‘बालागम’ में कोमुरय्या के छोटे भाई अंजन्ना की भूमिका निभाकर तेलुगु दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Balagam Actor GV Babu Passed Away

जीवी बाबू को फैंस दे रहे श्रद्धाजंलि (GV Babu Movie)

जीवी बाबू के निधन से उनके चाहने वालों के बीच गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा उनके इंडस्ट्री के जानने वाले भी पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तमिल इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है। इससे सब काफी दुखी हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Balagam एक्टर का किडनी के इलाज के दौरान निधन, डायरेक्टर ने इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो