नागा चैतन्या से शादी के बाद PM Modi से मिली एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दिया ये स्पेशल गिफ्ट
PM Modi Met Sobhita Dhulipala: फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने कल पीएम मोदी से अपने परिवार के साथ मुलाकात की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। एक्ट्रेस ने पीएम को खास गिफ्ट भी दिया है।
PM Modi Met Sobhita Dhulipala: वेटरन एक्टर नागार्जुन ने कल संसद भवन में पीएम मोदी से खास मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी, बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला भी मौजूद थीं। नागार्जुन ने पीएम मोदी को पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. यार्लागड्डा लक्ष्मी प्रसाद की पुस्तक ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ भेंट की। वहीं उनकी बहू और एक्ट्रेस शोभिता ने उन्हें खास गिफ्ट दिया।
अभिनेत्री और नागार्जुन की बहू शोभिता धुलिपाला ने पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक हस्तकला कोंडापल्ली बोम्माला (नृत्य करने वाली गुड़िया) भेंट की। शोभिता ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से यह गुड़िया उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि यह उनके बचपन की यादों से जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने तेलुगू अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
It was indeed a delight to meet you Nagarjuna Garu along with your family. ANR Garu is the pride of India and his iconic performances will continue to enthral generations to come. https://t.co/nOL8qooWkD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि एएनआर भारत का गौरव हैं और उनके परिवार से मिलकर उन्हें खुशी हुई। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “नागार्जुन गारू और उनके परिवार से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। एएनआर भारत का गौरव हैं और उनकी शानदार प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों को उत्साहित करती रहेंगी।”
पीएम ने मन की बात में की थी अक्किनेनी नागेश्वर की तारीफ
बता दें कि 2024 में ‘मन की बात’ संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अक्किनेनी नागेश्वर राव के साथ ही भारतीय सिनेमा के तीन अन्य महान कलाकारों राज कपूर, मोहम्मद रफी और तपन सिन्हा को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अक्किनेनी नागेश्वर राव की तारीफ भी की थी।