नेशनल क्रश विजय देवरकोंडा हुए भावुक
अल्लू अर्जुन को बीती शुक्रवार की रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। हालांकि कल देर रात तक उन्हें इस मामले में जमानत मिल गयी थी। अल्लू शनिवार की सुबह जब बाहर आए तो वह सबसे पहले अपने घर गए। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भावुक नजर आए।घर आकर अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी
जेल से रिहा होने के बाद इस मामले पर अभिनेता ने माफी मांगी है। उन्होंने इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है।href="https://www.patrika.com/bollywood-news/allu-arjun-gets-bail-spend-overnight-in-hyderabad-jail-say-sorry-to-fans-19231329" target="_blank" rel="noreferrer noopener">अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए प्रोड्यूसर दिल राजू, डायरेक्टर कोराटाला शिवा भी पहुंचे। इसके अलावा चिंरजीवी की पत्नी और अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा भी उनसे मिलने घर पर पहुंची हैं। वह भी अल्लू अर्जुन के गले लगीं।