अब तक बांध में आया 313.95 आरएल मीटर पानी
बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल के मुताबिक बीसलपुर बांध में रविवार सुबह 6 बजे तक 313.95 आरएल मीटर पानी है। बांध में पानी का 27.943 टीएमसी में भराव हो गया है, जो बांध की कुल भराव क्षमता का 72.20 फीसदी है। वहीं, त्रिवेणी नदी 2.60 मीटर की स्पीड से बह रही है।यहां जुलाई महीने में 2022 में हुई थी सबसे ज्यादा बारिश
बीसलपुर बांध बनने के बाद से लेकर अब तक सबसे बांध क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश 30 जुलाई तक 2022 में 558 एमएम दर्ज की गई थी। वहीं, जुलाई 2013 में 330 एमएम, जुलाई 2015 में 380 एमएम, जुलाई 2024 में 470 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस बार 12 जुलाई 2025 तक 343 एमएम दर्ज की जा चुकी है। अभी बारिश का दौर चालू रहने से पूर्व का रिकॉर्ड टूटने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।अब तक सात बार खोले गए बांध के गेट
बीसलपुर बांध बनने के बाद से अब तक सात बार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। हर बार बांध के गेट अगस्त महीने में खोले गए। लेकिन, पिछले साल पहली बार बांध के गेट सितंबर महीने में खोले गए थे। बीसलपुर बांध के गेट पहली बार 18 अगस्त 2004 को खोले गए थे। इसके बाद दूसरी बार 25 अगस्त 2006, तीसरी बार 19 अगस्त 2014, चौथी बार 10 अगस्त 2016,5वीं बार 19 अगस्त 2019, छठी बार 26 अगस्त 2022 और 7वीं बार 6 सितंबर 2024 को बांध के गेट खोले गए थे।