script‘अनुपमा’ के सेट पर क्यों पहुंची असली पुलिस? एक्टर जतिन सूरी को ले गई स्टेशन, जानें पूरा मामला | Anupamaa jatin suri accused of blackmail by girlfriend real police arrive on set | Patrika News
TV न्यूज

‘अनुपमा’ के सेट पर क्यों पहुंची असली पुलिस? एक्टर जतिन सूरी को ले गई स्टेशन, जानें पूरा मामला

Anupamaa Jatin Suri: चर्चित शो अनुपमा को लेकर खबर है कि शो के सेट पर असली पुलिस पहुंच गई और शो के एक्टर को स्टेशन ले गई। आखिर क्या है पूरा मामला…

मुंबईMay 08, 2025 / 01:16 pm

Priyanka Dagar

Anupamaa jatin suri accused of blackmail by girlfriend

अनुपमा के सेट पर आखिर क्यों पहुंची पुलिस

Anupamaa Jatin Suri: टीवी का फेमस शो अनुपमा अपनी टीआरपी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। फिल्म की कास्ट से लेकर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली को लोग खूब पसंद करते हैं। अब इस बीच शो उस समय सोशल मीडिया पर छा गया है। जब इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक ‘अनुपमा’ के सेट पर इस बार असली पुलिस पहुंची थी। शो में राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर जतिन सूरी को शो के सेट से सीधे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस खबर से शो के फैंस काफी हैरान हो रहे है। आइये जानते हैं पूरा मामला..

कौन है जतिन सूरी जिससे पुलिस ने की पूछताछ (Anupamaa jatin suri accused of blackmail by girlfriend)

इंडिया फोरम के अनुसार, ‘अनुपमा’ के सेट पर इस बार पुलिस पहुंची थी। शो में राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर जतिन सूरी को शो के सेट से सीधे पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। खबर है कि एक्टर की गर्लफ्रेंड शूटिंग लोकेशन पर पहुंची थीं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और जतिन की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस सेट पर आई और दोनों को पुलिस स्टेशन ले गई। 

जतिन सूरी ने दावों से किया इनकार (Anupamaa jatin suri Role of Raja)

पुलिस ने जतिन और उनकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ की है। अब जतिन ने सच में अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल किया या उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर झूठा आरोप लगाया है ये पता नहीं चला है। न ही ये कंफर्म हुआ है कि जतिन के खिलाफ कोई लीगल एक्शन लिया गया या नहीं। जब मीडिया ने जतिन से इस मामले से जुड़े सवाल पूछे तो उन्होंने इन दावों से इनकार कर दिया है। जतिन ने इन दावों को अफवाह बताया। वहीं प्रोडेक्शन हाउस या चैनल की तरफ से भी अभी तक इस विषय पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद धनश्री की बॉलीवुड में धासूं एंट्री, 9 मई को फिल्म होगी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Anupamaa jatin suri accused of blackmail by girlfriend

जतिन सूरी पहले भी कर चुके हैं कई सीरीयल में काम (Who Is Jatin Suri)

बता दें, इससे पहले जतिन सूरी (Jatin Suri) एक था राजा एक थी रानी और सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू जैसे शोज में काम कर चुके हैं। अनुपमा की बात करें तो इस सीरियल में अब की कहानी अनुपमा और उसकी बेटी राही के इर्द-गिर्द घूम रही है। राही की शादी प्रेम के साथ हुई है। 

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘अनुपमा’ के सेट पर क्यों पहुंची असली पुलिस? एक्टर जतिन सूरी को ले गई स्टेशन, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो