scriptइंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फोटो आई सामने | Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan car Accident singer badly injured video photo viral | Patrika News
TV न्यूज

इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फोटो आई सामने

Indian Idol Winner Pawandeep Rajan Accident: इंडियन आइडल 12 के विनर रहे पवनदीप राजन की कार का एक्सीडेंट हो गया है। सिंगर की एक्सीडेंट के बाद की फोटो काफी परेशान करने वाली है।

मुंबईMay 05, 2025 / 05:45 pm

Priyanka Dagar

Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan car Accident

इंडियन आइडल 12 के विजेता बने पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट

Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनका भयानक एक्सीडेंट को गया है। एक्सीडेंट के बाद की फोटो भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही सिंगर के एक्सीडेंट की खबर आई यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दी। हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। उनके एक्सीडेंट की फोटो के साथ एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी हालत कितनी नाजुक बनी हुई है।

इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन का एक्सीडेंट (Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Accident)

पवनदीप राजन का एक्सीडेंट सोमवार को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय हुआ है। उनकी कार यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद तीनों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी हॉस्पिटल से वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सिंगर के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं है। सिंगर पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कैसे हुआ था सिंगर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट

पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने दोस्त अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार उनके ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा थे। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। यह हादसा ड्राइवर राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप उनके दोस्त अजय मेहरा और खुद ड्राइवर राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की फोटो आई सामने

पवनदीप राजन के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। साथ ही वह इंडियन आइडल 12 के भी विजेता बने थे और उन्होंने शो के जज को भी अपनी आवाज का दीवाना बना था। उनके चाहने वालो की कमी नहीं है। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फोटो आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो