Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, जवाई बांध घूमने गईं थी 3 शिक्षिकाएं, कार पलटने से 1 की मौत
Udaipur Accident: देविशा अपने परिचित की कार लेकर आई थी। गोगुंदा थाना क्षेत्र में भादवी गुड़ा के ढलान में कार अचानक बेकाबू हुई और पलट गई। इसमें माधविका सिंह राठौड़ 27 की मौत हो गई।
Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर फिर हादसा हो गया, जिसमें उदयपुर के निजी स्कूल की एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। तीनों घूमने के लिए उदयपुर से जवाई बांध गई थीं। वापस लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि भादवी गुड़ा गोगुंदा के पास कार बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे में उदयपुर के पुला स्थित उदभव स्कूल में कार्यरत शिक्षिका मूलत: रतलाम सेलाना हाल उदयपुर निवासी माधविका सिंह राठौड़ 27 की मौत हो गई। साथी शिक्षिका करिश्मा पिल्लै और देविशा घायल हो गईं। तीनों रविवार को अवकाश के मौके पर घूमने के लिए जवाई बांध गई थी, जहां से लौटते समय हादसा हुआ।
देविशा अपने परिचित की कार लेकर आई थी। गोगुंदा थाना क्षेत्र में भादवी गुड़ा के ढलान में कार अचानक बेकाबू हुई और पलट गई। लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से एमबी अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतका का शव मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने स्कूल संचालक से संपर्क कर परिजनों को हादसे की सूचना दी है। पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।
आए दिन हो रहे हादसे
गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भादवी गुड़ा के पास सड़क पर टायरों के निशान गहरा गए, जिससे गाड़ियां बेकाबू होती है। ढलान के साथ ही विकट मोड़ भी दुर्घटना का प्रमुख कारण है। आए दिन मोड़ पर वाहन बेकाबू होकर पलटते हैं।
यह वीडियो भी देखें
हादसे में भाई-बहन घायल
वहीं दूसरी तरफ सलूम्बर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर जैताना के समीप रविवार को सुबह 8 बजे आरएएस प्री की परीक्षा देने उदयपुर आ रहे परीक्षार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में भाई-बहन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले की करवा छप्पन निवासी भाई-बहन अपनी कार से उदयपुर जा रहे थे। तभी जैताना मोड के समीप कार पलट गई। जिससे दोनों घायल हो गए।
वहीं, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे पुलिस ने थाने में रखवाया। सूचना पर पूर्व उपसरपंच खेमराज कलाल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पूर्व उपसरपंच कलाल ने बताया कि यह मोड़ काफी भयानक व आए दिन हादसे को निमंत्रण देता है। मोड़ को सीधा करने से भविष्य में हादसे में कमी आएगी।