सड़क की बदहाली को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर खबरों का प्रकाशन किया। साथ ही 1 फरवरी 2025 को Òक्षतिग्रस्त सड़क व धूल के गुब्बार कर रहे आमजन को बीमार, बढ़ रहे अस्थमा के मरीजÓ शीर्षक से खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। इसके बाद अतिरिक्त सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमावत ने शनिवार को बताया कि सड़क मार्ग बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए में से एक करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। बाकी 2 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है और वित्तीय स्वीकृति जारी होना बाकी है। एक करोड़ की राशि का टेंडर लगा हुआ है, लेकिन वर्क आर्डर देना बाकी है।
होमाखारी से पुलिस थाने तक सड़क पेवरीकरण कार्य के साथ ही कमल वाले तालाब के सौंदर्यीकरण के विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को कोर्ट चौराहा पर आयोजित होगा। स्थानीय भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व कानोड़ नगरवासियों की ओर से सांसद व विधायक का स्वागत किया जाएगा।
इनका कहना है… जवाहर विद्यापीठ होमाखारी से पुलिस थाने तक क्षतिग्रस्त सड़क नवनिर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए प्रशासनिक स्वीकृति में से एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। वर्क आर्डर देना है, वर्क आर्डर कब तक जारी होगा, उच्च अधिकारी ही बता सकते है। बाकी 2 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी होना बाकी है।
-राजेश कुमावत, अतिरिक्त सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी भींडर