बताया जा रहा है कि यूडीए की ओर से सेलिब्रेशन के आसपास सड़क पर कोई निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार फर्म में लगे श्रमिकों ने लापरवाही से सड़क किनारे खुदाई के दौरान विद्युत लाइनों की केबल को काट दिया। इसमें कई केबल बॉक्स तक बस्ट हो गए। दोपहर तीन बजे सेलिब्रेशन मॉल, नवरतन कॉम्पलेक्स, भुवाणा सहित इलाकों बिजली बंद हो गई। रात 11 बजे तक लाइट नहीं आने पर लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आक्रोश भी जताया, लेकिन जब हकीकत में उन्हें केबल बॉक्स बस्ट होने का पता चला तो वे शांत हुए। दोपहर से ही विद्युत विभाग की टीम केबल लाइन को सही करने में जुटी रही। एक केबल बॉक्स सही होने पर कुछ इलाकों में रात 11 बजे बिजली आई, लेकिन कई इलाके देर रात तक अंधेरे में डूबे रहे।
केबल बॉक्स ही हो गए बस्ट
विद्युत विभाग अधिकारियों ने बताया कि खुदाई में केबल के साथ ही दो से तीन केबल बॉक्स भी बस्ट हो गए। एक बॉक्स रिपेयरिंग कर देर रात उस इलाके की बिजली सुचारू की गई। अन्य केबल बॉक्स को भी सही करने का काम रात तक जारी था।