महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
Rajasthan News : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर आया नया अपडेट। शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला। जानें क्या है?
Rajasthan News : राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर नया अपडेट आया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगा दिया, जिन्हें बंद करना है। हालांकि, ऐसे विद्यालयों की सूची जारी नहीं की, लेकिन शाला दर्पण में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी है। राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा विभाग और सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। पत्रिका की खबर के बाद शिक्षा विभाग ने बंद होने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी। प्रदेश में ऐसे 837 विद्यालय हैं, जिन्हें सरकार ने बंद करने के लिए चिह्नित कर रखा है।
बंद होने वाले स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया पर रोक, शिक्षा विभाग का आदेश
गौरतलब है कि प्रदेश में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। इसमें प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया था। 7 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि, सरकार बड़ी संख्या में महात्मा गांधी विद्यालयों को बंद करना चाहती है। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई फैसला नहीं किया था। अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर बंद होने वाले विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। शेष विद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
19 जून तक प्रवेश प्रक्रिया होगी संपन्न, 1 जुलाई से शिक्षण कार्य होगा शुरू
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सत्र 2025-26 के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया, इसके तहत 7 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 16 जून को ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की सूची स्कूल बोर्ड पर चस्पा होगी। 17 जून को लॉटरी और 18 जून को प्रवेश मिलने वालों की अंतिम सूची विद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। 19 जून तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी और एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।