scriptराजस्थान सरकार का अचानक यू-टर्न, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर लिया बड़ा फैसला | Rajasthan Government Suddenly U-turn Mahatma Gandhi English Medium School took a Big Decision | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान सरकार का अचानक यू-टर्न, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर राजस्थान सरकार ने अचानक यू-टर्न लिया। जानें नया फैसला क्या है?

उदयपुरMay 13, 2025 / 08:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government Suddenly U-turn Mahatma Gandhi English Medium School took a Big Decision
Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर बड़ा फैसला लिया। राजस्थान में कम नामांकन वाले महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करने के मामले में सरकार ने अचानक यू-टर्न ले लिया। तीन दिन पूर्व सरकार ने फैसला किया कि अब प्रदेश के सभी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय यथावत चलेंगे। जबकि, सरकार ने लगभग 837 विद्यालयों को बंद करने की तैयारियां कर ली थी।

पूर्ववत संचालित होंगे प्रदेश के सभी स्कूल

मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान के सभी महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को पूर्ववत संचालित करने का निर्णय लिया।

शिक्षा निदेशक आदेश पलट गया

समिति ने स्पष्ट किया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। जबकि, शिक्षा निदेशक ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर कम नामांकन वाले विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। शिक्षा विभाग के कार्यक्रम के तहत 6 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। 7 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान सरकार का अचानक यू-टर्न, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो