आसमान में अभूतपूर्व नजारे प्रदर्शित किए गए। ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को आकृतियां मिलती रही। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां, ड्रोन शो, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जमीन से आसमान तक देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास छा गया। शहर में पहली बार आयोजित ड्रोन शो को देखने के लिए शहरवासियों में उत्साह नजर आया। फतहसागर पाल वंदेमातरम, भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो गई।
ड्रोन शो से दिखीं ये आकृतियां
ड्रोन शो से वेलकम उदयपुर, पन्नाधाय का बलिदान, एकलिंगनाथ, श्रीनाथजी, महाराणा प्रताप, विजय स्तम्भ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राइजिंग राजस्थान, हर घर खुशहाली, तिरंगा प्रदर्शित हुए।
सैन्य प्रदर्शनी ने जगाया जोश
फतहसागर पाल पर सेना की ओर से लगाई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी ने आमजन में देशभक्ति और जोश का संचार किया। सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए।
फ्लॉवर शो की शुरुआत
फतहसागर पाल पर फ्लावर शो लगाया है। सैकड़ों फूलों को खूबसूरत आकृतियों में प्रदर्शित किया है।
देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां
आयोजन में सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर-4, सेंट्रल जेल बैण्ड ग्रुप, द स्कॉलर्स एरिना सीनियर सैकंडरी स्कूल, रॉकवुडर्स हाई स्कूल, सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल सीनियर सैकंडरी स्कूल, एमएमपीएस, प्रज्ञा चक्षु माध्यमिक अंध विद्यालय, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी रावि धानमण्डी, डीपीएस, सेंट एंथोनी सीसे स्कूल गोवर्धन विलास, वीर बाला कालीबाई जनजाति बालिका छात्रावास की टीमों ने प्रस्तुतियां दी।