सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। सूचना पर सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पूछताछ की। महिला की पहचान भावना पत्नी गजेन्द्र यादव के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि महिला और उसके पति दिहाड़ी काम करके समय काटते हैं और दोनों शराब के आदी है। शनिवार को भी दोनों ने शराब पी और फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आवेश में आई महिला बोतल में पेट्रोल लेकर निकली। पैदल चलकर सूरजपोल चौराहे तक पहुंच गई, जहां खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती
महिला ने खुद को आग लगाई और फिर लपटों से घिरी हालत में ही इधर-उधर दौड़ी। लोगों ने आग बुझाई तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। मौके पर जमा लोगों ने उसे ऑटो से एमबी अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जो एमबी अस्पताल में उपचाररत है।