बदमाशों ने रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक घर में आतंक मचाया। जहां जेवर-नकदी, मोबाइल और बाइक सब कुछ लेकर फरार हो गए। रात भर दहशत में रहे बंधक महिलाओं-बच्चों ने सुबह ग्रामीणों को सूचना दी और इसके बाद वारदात का पता चला।
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के अनुसार, वारदात ताराबाई पत्नी मांगीलाल पुरोहित के घर में हुई। घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ और सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों की पहचान करने और उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
वारदात का जल्द ही खुलासा करने का प्रयास कर रहे है। बता दें कि परिवार के मांगीलाल पुरोहित गुजरात के राजकोट ओर उनके दो लड़के सूरत में काम करते है। ऐसे में वारदात के समय दो महिलाएं और दो बच्चे ही घर पर थे।
पीड़िता ने क्या बताया
पीड़िता ताराबाई ने बताया कि घर में वह, उसके दो बच्चे (बेटा-बेटी) और रिश्तेदार महिला मौजूद थे। रात करीब 1 बजे दरवाजा बजा तो उसने दरवाजे के पास जाकर अंदर से ही बाहर झांक कर देखा तो घर के बाहर तीन से चार बदमाश खड़े दिखे। वह बहुत घबरा गई और घर के अंदर बच्चों की तरफ भागी। हम कुछ कर पाते, इससे पहले घर का दरवाजा तोड़ बदमाश अंदर घुस गए।
कनपटी पर बंदूक तान दी
बदमाशों के हाथों में हथियार थे और घर के अंदर आते ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर बंदूक तान दी। उसे, दोनों बच्चे व रिश्तेदार महिला हम चारों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने हमारे पहने जेवर उतरवाए और कहा कि घर में जो कुछ भी है, सब लाकर दो। हम बहुत घबरा गए, बदमाशों ने हमसे जबरन कमरे की चाबियां ली और घर में रखे सोने-चांदी के सभी जेवर और नकदी लूट कर ले गए।
बदमाश रात करीब 1 बजे घर में घुसे थे और चार घंटों तक हम दहशत में रहे। बदमाशों ने हमसे हमारे मोबाइल भी छीन लिए और घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले गए। वे हमें धमकाकर गए कि थाने पर सूचना दी तो जान से मार देंगे।