पुलिस ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले युवक की हत्या की गई। उसका नाम कालू था। वह 23 फरवरी को लापता हो गया था। उसके ही गांव के दो भाईयों भूराराम और नोजाराम ने उसे मिलने बुलाया था। तीनों नजदीक ही जंगल की ओर गए और वहां बैठकर तीनों ने शराब पी। दोनों भाईयों ने कालू को ज्यादा शराब पिलाई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। सिर पर पत्थर मारकर जान ले ली। फिर पैर और प्राईवेट पार्ट काट दिया। फिर भी मन नहीं भरा तो पत्थरों से शव को बुरी तरह से कूंच दिया।
उसके बाद परिजनों ने जब कालू के लापता होने की रिपोर्ट दी तो परिजनों के साथ ही मिलकर उसे तलाश करने का नाटक करने लगे। पांच मार्च को पुलिस को जंगल से शव मिला। उसमें कीड़े लग गए थे। बाद में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई दोनों आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया कि उनको शक था कि कालू का परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध है। इस कारण उसकी हत्या कर दी।