scriptधर्म पूछकर गोली मारने पर भड़के बाबा रामदेव, आतंकी हमले पर कही ये बात | Baba Ramdev got angry on shot after asking religion in pahalgam, said this on terrorist attack | Patrika News
उज्जैन

धर्म पूछकर गोली मारने पर भड़के बाबा रामदेव, आतंकी हमले पर कही ये बात

Baba Ramdev on Pahalgam Terror Attack: पिछले सात दिन से पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

उज्जैनApr 30, 2025 / 01:07 pm

Avantika Pandey

Baba Ramdev on Pahalgam Terror Attack

Baba Ramdev on Pahalgam Terror Attack

Baba Ramdev on Pahalgam Terror Attack: पिछले सात दिन से पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही धर्म पुछकर गोली मारने की हरकत पर भी अपनी बात रखी। ये बयान बाबा रामदेव ने बुधवार को उज्जैन में दिया।

पाकिस्तान की कड़ी निंदा

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में धर्म पूछकर लोगों को गोली मारना घोर पाप है और भारत सरकार इसका जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि भगवान महाकाल राक्षसी प्रवृत्ति वालों का अंत करेंगे और सत्य की विजय होगी। रामदेव ने भगवद्गीता के श्लोक “परित्राणाय साधूनाम विनाशाय च दुष्कृताम” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही शासन का आदर्श होना चाहिए और भारत सरकार उसी दिशा में कार्य कर रही है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थें

Baba Ramdev at mahakal temple ujjain
Baba Ramdev at mahakal temple ujjain
बता दें कि बुधवार अल सुबह बाबा रामदेव बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे। योग गुरु रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। बाबा रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही नंदीहॉल में बैठकर काफी देर तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। महाकाल दर्शन के दौरान बाबा रामदेव ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ अपनी बात रखी।

सीएम डॉ मोहन यादव से की मुलाकात

Baba Ramdev meet CM Mohan Yadav
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद बाबा रामदेव सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने बाबा रामदेवा का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर भी भेंट की। बाबा रामदेव ने 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में उत्साहवर्धन किया और सफलता की कामना की। इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने उनका आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Ujjain / धर्म पूछकर गोली मारने पर भड़के बाबा रामदेव, आतंकी हमले पर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो