scriptएमपी के इस जिले में छुट्टी घोषित, देखें कब-कब रहेगा अवकाश | Holiday declared in this district of MP, see when holiday will be | Patrika News
उज्जैन

एमपी के इस जिले में छुट्टी घोषित, देखें कब-कब रहेगा अवकाश

Holidays in MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला कलेक्टर ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

उज्जैनFeb 28, 2025 / 06:38 pm

Himanshu Singh

holidays in mp
Holidays in MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कलेक्टर नीरज सिंह ने साल 2025 में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर के पास महत्वपूर्ण त्योहारों या पर्वों पर जिले की तहसीलों में छुट्टियां घोषित करने का अधिकार होता है। ऐसे में साल 2025 के लिए कलेक्टर कार्यालय की ओर से शुक्रवार को अवकाश की लिस्ट जारी कर दी गई है।

इस दिन रहेंगी छुट्टियां


19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया,नागदा और बडनगर तहसील


12 अगस्त भादौ माह की राजसी सवारी का दूसरा दिन बडनगर


18 अगस्त को श्री महाकालेश्वर की राजसी सवारी उज्जैन

18 अगस्त श्री तिलभांडेश्वर महादेव की राजसी सवारी तराना


18 अगस्त श्री धुर्जटेश्वर महादेव की राजसी सवारी महिदपुर

27 अगस्त गणेश चतुर्थी बडनगर


2 सितम्बर तेजदशमी तराना


4 सितम्बर डोल ग्यारस का दूसरा दिन खाचरौद और नागदा
1 अक्टूबर दुर्गा नवमी खाचरौद, घटिया और महिदपुर


21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन घट्टिया,खाचरोद और महिदपुर


23 अक्टूबर भाईदूज उज्जैन और तराना


27 अक्टूबर छठ पूजा नागदा

Hindi News / Ujjain / एमपी के इस जिले में छुट्टी घोषित, देखें कब-कब रहेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो