क्यूआर कोड स्कैन करने पर क्या मिलेगा ?
मिली जानकारी के अनुसार, इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर श्रद्धालुओं को पौराणिक कथाओं का विवरण मिलेगा और साथ ही ऑडियो गाइड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह ऑडियो गाइड पूरी तरह फ्री होगी। इससे महाकाल लोक में दर्शन और भी आध्यात्मिक, सूचनात्मक और आकर्षक बनेंगे। एमपी में बीजेपी नेता के दोनों पुत्रों को भेजा जेल, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार बदल रही महाकाल लोक की मूर्तियां
बता दें कि, महाकाल लोक के निर्माण के फेज 2 का काम शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर भूमि खाली करा रहे है। वहीँ, मुख्य महाकाल लोक में स्थापित मूर्तियों को बदलने का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है। बताया रहा है कि सभी नई मूर्तियां राजस्थान के लाल पत्थर से बनाई जा रही हैं, जिनकी ऊंचाई 15 फीट या उससे अधिक होगी। प्रत्येक मूर्ति के निर्माण में 23 से 50 लाख रूपए खर्च होंगे। इसका निर्माण कार्य ओडिशा के पारंगत शिल्पकारों द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले चरण में सप्तऋषियों और शंकर भगवान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी पुरानी मूर्तियों को बदल दिया जाएगा।