scriptबीवी सत्संग में गई थी इधर पति ने घर में कर दी बड़ी वारदात.. | mp news Drunk son kills his elderly mother | Patrika News
उज्जैन

बीवी सत्संग में गई थी इधर पति ने घर में कर दी बड़ी वारदात..

MP NEWS: बुजुर्ग मां ने खाना नहीं दिया तो शराबी बेटे ने दरांते से काट दिया गला, आरोपी बेटा गिरफ्तार…।

उज्जैनMay 15, 2025 / 09:52 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN
MP NEWS: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों में फरार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना के वक्त आरोपी की पत्नी सत्संग सुनने के लिए गई थी और मां-बेटा घर थे। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामेश्वर (50) पिता जगन्नाथ शराब के नशे में घर लौटा और मां सुंदरबाई (85) से खाना मांगा। मां ने कहा कि खाना तैयार नहीं है, तो वह बेकाबू हो गया। पास ही रखे दरांते से मां की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। जिससे बुजुर्ग मां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त आरोपी की पत्नी राजस्थान में सत्संग के लिए गई हुई थी। घर पर सिर्फ मां-बेटा मौजूद थे। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के समय पत्नी बाहर थी और बेटा-बहू इंदौर में रहते हैं। घर में केवल वृद्धा और उसका बेटा रामेश्वर ही थे।
यह भी पढ़ें

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..


रात में ही गांव के चौकीदार बहादुर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कायथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया । एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि रामेश्वर शराब का आदी है। पूर्व में भी विवाद-मारपीट के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ मारपीट के केस दर्ज हैं।

Hindi News / Ujjain / बीवी सत्संग में गई थी इधर पति ने घर में कर दी बड़ी वारदात..

ट्रेंडिंग वीडियो