पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामेश्वर (50) पिता जगन्नाथ शराब के नशे में घर लौटा और मां सुंदरबाई (85) से खाना मांगा। मां ने कहा कि खाना तैयार नहीं है, तो वह बेकाबू हो गया। पास ही रखे दरांते से मां की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। जिससे बुजुर्ग मां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त आरोपी की पत्नी राजस्थान में सत्संग के लिए गई हुई थी। घर पर सिर्फ मां-बेटा मौजूद थे। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के समय पत्नी बाहर थी और बेटा-बहू इंदौर में रहते हैं। घर में केवल वृद्धा और उसका बेटा रामेश्वर ही थे।
रात में ही गांव के चौकीदार बहादुर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कायथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया । एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि रामेश्वर शराब का आदी है। पूर्व में भी विवाद-मारपीट के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ मारपीट के केस दर्ज हैं।