ये भी पढें –
जीतू पटवारी उमंग सिंघार को, दिग्विजय सिंह कमलनाथ को डस रहे, कांग्रेस के प्रदर्शन पर BJP का पलटवार महाकाल की भक्ति में लीन डिप्टी CM
मंगलवार को अल सुबह डिप्टी सीएम(Keshav Prasad Maurya) महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर केशव प्रसाद मौर्य ने घंटों तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने हाथों को जोड़कर महाकाल(Mahakal Temple Ujjain (4)) का आशीर्वाद लिया। उपमुख्यमंत्री काफी देर तक ताली बजाते हुए बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।
ये भी पढें –
कलेक्टर का एक्शन, 9 तहसीलदारों पर गिरी पेनल्टी की गाज देश का, समाज का कल्याण करें
मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘जय महाकाल’ का नारा लगाते हुए कहा कि महाकाल के दरबार में आने का अवसर मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं महाकाल के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वे अपनी कृपा बनाए रखें और मुझे अपने दरबार में बार-बार बुलाते रहें। मेरी बस यही प्रार्थना है कि, बाबा महाकालेश्वर देश का, समाज का कल्याण करें।