scriptVikram Vishwavidyalaya का नाम बदला, विक्रम संवत्सर पर सीएम ने किया ऐलान | Vikram Vishwavidyalaya name changed CM did the new name of Vikram Samvatsara | Patrika News
उज्जैन

Vikram Vishwavidyalaya का नाम बदला, विक्रम संवत्सर पर सीएम ने किया ऐलान

Vikram vishwavidyalaya: सीएम मोहन यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में लिया भाग, नाम बदलने का किया ऐलान, जानें क्या होगा विवि का नया नाम…

उज्जैनMar 31, 2025 / 09:39 am

Sanjana Kumar

Vikram Vishvavidyalaya name Changed

Vikram Vishwavidyalaya name Changed: हेरिटेज होटल में विक्रमादित्य को रंगोली के जरिए उकेरा गया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद थे।

Vikram Vishwavidyalaya name Changed: विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह (29th Convocation of Vikram University) में सीएम डॉ. मोहन यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य (Samrat Vikramditya) के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, उपाधि प्राप्त करने वालों को ज्ञान का उपयोग राष्ट्र और समाजसेवा में करने को कहा। माधव विज्ञान महाविद्यालय परिसर में सभागार बनाने की भी घोषणा की।

68 विद्यार्थियों को उपाधि, 99 को स्वर्ण पदक

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पद्मभूषण कमलेश पटेल को मानद डी.लिट उपाधि सौंपी। इस अवसर पर 68 विद्यार्थियों को उपाधि, 99 को स्वर्ण पदक मिले।

Hindi News / Ujjain / Vikram Vishwavidyalaya का नाम बदला, विक्रम संवत्सर पर सीएम ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो