उन्होंने बताया कि जिले में प्रवाहित होने वाली छोटी-बड़ी जल संरचनाओं का सर्वेक्षण कर बोरी बंधान उपयुक्त स्थल का चयन विभिन्न तकनीकी अमले के माध्यम से कराया जाएगा। चयनित स्थल पर जनसहयोग के माध्यम से तकनीकी अधिकारियों के निर्देश में विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित कर कार्य कराया जाएगा।
इस कार्य में जनप्रतिनिधि, व्यापारी, संगठनों, स्वयं सेवी संस्थानों, महिला स्व सहायता समूहो, समाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाए। अपनी मिट्टी अपना जल कार्यक्रम के तहत करकेली विकासखंड में 86 जगहों पर, मानपुर विकासखंड में 137 जगहों पर तथा पाली विकासखंड में 18 स्थलों को चिन्हांकित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टीआर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।