scriptछोटी-बड़ी जल संरचनाओं का करें सर्वेक्षण, घाट की सफाई कर कराएं सौदर्यीकरण | Patrika News
उमरिया

छोटी-बड़ी जल संरचनाओं का करें सर्वेक्षण, घाट की सफाई कर कराएं सौदर्यीकरण

जल गंगा संवर्धन अभियान व अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार की कलेक्टर ने की समीक्षा

उमरियाApr 16, 2025 / 04:18 pm

Ayazuddin Siddiqui

जल गंगा संवर्धन अभियान व अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार की कलेक्टर ने की समीक्षा

जल गंगा संवर्धन अभियान व अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार की कलेक्टर ने की समीक्षा

जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के साथ ही अब जिले के समस्त नगरीय निकायों में जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्रांतर्गत नदी, तालाबों, कुओं का चिन्हांकन करें तथा जन सहयोग के माध्यम से घाट की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण का कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर ने अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में मिट्टी के कटाव एवं पानी के बहाव को संरक्षित करने के उददेश्य से बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपयंत्री स्थल का चयन कर लें तथा बोरी बंधान में कितनी बोरियां लगनी है, उसका आंकलन भी कर लें। जल की एक एक बूंद को सहेजने में अपनी मिट्टी अपना जल कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो इस दिशा में कार्य करें।
उन्होंने बताया कि जिले में प्रवाहित होने वाली छोटी-बड़ी जल संरचनाओं का सर्वेक्षण कर बोरी बंधान उपयुक्त स्थल का चयन विभिन्न तकनीकी अमले के माध्यम से कराया जाएगा। चयनित स्थल पर जनसहयोग के माध्यम से तकनीकी अधिकारियों के निर्देश में विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित कर कार्य कराया जाएगा।
इस कार्य में जनप्रतिनिधि, व्यापारी, संगठनों, स्वयं सेवी संस्थानों, महिला स्व सहायता समूहो, समाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाए। अपनी मिट्टी अपना जल कार्यक्रम के तहत करकेली विकासखंड में 86 जगहों पर, मानपुर विकासखंड में 137 जगहों पर तथा पाली विकासखंड में 18 स्थलों को चिन्हांकित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टीआर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / छोटी-बड़ी जल संरचनाओं का करें सर्वेक्षण, घाट की सफाई कर कराएं सौदर्यीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो