जानकारी के मुताबिक, विजय कोल नाम के बालक पिता अर्जुन अपने साथी के साथ शनिवार की सुबह गांव से सटे जंगल में महुआ बीनने गया था। लेकिन, दोनों को ये नहीं पता था कि, जिस जगह वो महुआ बीन रहे थे, वहीं पास की झाड़ियों में खूंखार बाघ छिपा बैठा है। इससे पहले की महुआ बीनने में व्यस्त दोनों बालक किसी अनहोनी आहट को समझ पाते, झाड़ियों से अचानक निकलकर सामने आए खूंखार बाघ ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। साथ में मौजूद अन्य बालक ने जोर जोर से चीखना शुरु किया तो बाघ घायल बालक को अपने जबड़े में दबाकर सुरक्षित स्थान की ओर ले गया।
यह भी पढ़ें- एमपी में भीषण सड़क हादसा, वाहन पलटने से 4 की मौत 6 की हालत गंभीर