3 लाख 39 हजार परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ, करें जरूरी काम
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana उन्नाव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत प्रतीकात्मक गैस सिलेंडर और सब्सिडी चेक का वितरण किया गया। लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
3 lakh 39 thousand families get benefit of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana उन्नाव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 339000 परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलेगी। विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोग भवन सभागार लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इसके साथ ही महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान की गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। हमारी सरकार समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति की चिंता कर रही है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण किया गया। लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि लकड़ी के चूल्हे से होने वाली समस्याओं से माताओं और बहनों को राहत मिली है। सरकार बिना भेदभाव के लोगों को मदद दे रही है।
ई-केवाईसी कराने को कहा गया
मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि होली के अवसर पर 339000 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। सभी लाभार्थी अपने-अपने बैंकों में जाकर ई-केवाईसी जरूर कर लें। जिससे कि समय से सब्सिडी मिल जाए। इस मौके पर प्रतीक के रूप में चेक और सिलेंडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
Hindi News / Unnao / 3 लाख 39 हजार परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ, करें जरूरी काम