उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा घाट थाना पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनमें अजीदा पत्नी मोहम्मद साहिल, सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद, नूर कायदा पत्नी अनवर निवासी सिद्दरफारा पर मोगैनडन सिटी जिला बुसीडोंग म्यांमार शामिल है।
10 लोगों का परिवार रहता है
गंगा घाट थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि परिवार में कुल 10 लोग रहते हैं। जिनमें मोहम्मद साहिल, अनवर, हबीबुल्लाह, असमत पुत्रगण याहियां, रोहिमा बेगम पत्नी याहियां, याहियां पुत्र अब्दुल मुनाव, सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद, जुनैद पुत्र अहमद, अजीदा पत्नी मोहम्मद साहिल, नूर कायदा पत्नी अनवर शामिल है। जिनके साथ उनके बच्चे भी हैं।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
गंगा घाट थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि वह लोग असम के रास्ते कानपुर आए हैं और शुक्लागंज में गंगा नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगे। जिनके पास भारत में आने और रहने का कोई प्रपत्र नहीं मिला है। इस संबंध में गंगा घाट थाना में विदेशी अधिनियम 1946 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीएनएस की धारा में दर्ज किया गया मुकदमा
जिसमें बीएनएस (BNS) की धारा 338/ 336 (3)/ 318 (4) और 14क(ख), 14 (ग), विदेशी अधिनियम 1946 की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मानसिंह, कांस्टेबल रजनीश यादव, कांस्टेबल निर्पेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल ओम लता कुशवाहा, महिला कांस्टेबल मानसी दक्ष शामिल है।