उन्नाव के दही थाना को मिला ISO प्रमाण पत्र, LMS की ऑडिट में मिली यह सफलता, यह थे मानक
Dahi police station got ISO certificate उन्नाव के दही थाना को ऑडिट के बाद आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। एसपी ने एलएमएस के लीड मैनेजर से यह प्रमाण पत्र लिया। यह थाना लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित है।
Dahi police station got ISO certificate उन्नाव जिले के दही थाना को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है। जो जिले का पहला थाना है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस से संबंधित जितनी भी ज़रूरतें वह दही थाना में उपलब्ध है। दही थाना में क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक इकाइयां काफी है। जिसको देखते हुए थाना में एक डेस्क की स्थापना की गई है। दही थाना लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित है। जिसे नई बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद थी।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के दही थाना को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है। एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर अपर पुलिस अधीक्षक ने आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा दही थाना में मिल रही है उनके पास जो भी शिकायतें आती हैं। उनका प्रयास होता है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
क्यों दिया गया दही थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र?
थाना प्रभारी दही अनुराग सिंह ने बताया कि एलएमएस (LMS) की तरफ से दही थाने का ऑडिट किया गया था। लीड मैनेजर रमेश चंद्र राय ने कई बिंदुओं की ऑडिट की। जिसमें कानून और व्यवस्था की निगरानी, दही थाना परिसर का रखरखाव, जनता की शिकायतों का समय से निपटना, अपराधों की रोकथाम, शिकायतों की जांच करना आदि बिंदु शामिल थे। ऑडिट के दौरान पाया गया कि दही थाना में उत्तर प्रदेश पुलिस विनियमन, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और डीजी कार्यालय से आने वाले सर्कुलर के अनुसार कार्य किया गया। लीड मैनेजर रमेश चंद्र राय ने पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Hindi News / Unnao / उन्नाव के दही थाना को मिला ISO प्रमाण पत्र, LMS की ऑडिट में मिली यह सफलता, यह थे मानक