दूसरे के नाम पर मृतक कर रहा था काम
उत्तर प्रदेश के मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। पटाखा बना रहे और शिवचरण निवासी पारा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दूसरे के लाइसेंस पर पटाखा बनाने का काम करता था। बताते हैं करवा चौथ और दिवाली की तैयारी चल रही है। पहले से ही बड़े पैमाने पर पटाखा बनाया जा रहा है।
क्या कहते हैं एएसपी?
घटना की जानकारी मिलते क्षेत्राधिकारी पुरवा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में पता चला की लाइसेंस नफीस पुत्र रज्जन के नाम था है। शिवचरण नफीस के लाइसेंस पर ही पटाखा बनाने का काम करवाया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जाएगी की किन परिस्थितियों में विस्फोट हुआ। सुरक्षा मानकों का पालन किया गया कि नहीं।