अजय कुमार सिंह को सफीपुर भेजा गया क्षेत्राधिकारी बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला को क्षेत्राधिकारी पुरवा बनाया गया है। जिनके पास आंकिक विभाग भी होगा। पुरवा सर्किल में असोहा, मौरावां और पुरवा का थाना है। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी पुरवा अजय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी सफीपुर बनाया गया है। जिनके पास सफीपुर थाना के अतिरिक्त फतेहपुर 84 और माखी थाना है। क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा को क्षेत्राधिकारी बीघापुर का चार्ज दिया गया है। जिनके पास बीघापुर, बिहार, बारासगवर और अचलगंज थाना होगा।
संतोष कुमार सिंह को बांगरमऊ भेजा गया जबकि क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार को हसनगंज का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। जिनके पास हसनगंज अजगैन और सोहरामऊ का थाना होगा। क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष कुमार सिंह को बांगरमऊ भेजा गया है। जिनके पास बांगरमऊ, औरास, आसीवन और बेहटा मुजावर थाना होगा।
इन्हें किया गया निलंबित पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बीघापुर थाना के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी और अचलगंज थाना के उपनिरीक्षक ताफूज अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह और अनुशासनहीन पाएं गये हैं।