scriptअंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन: लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर के बीच हुआ पहला मैच | Inter-district police cricket competition Lucknow zone, First match Lakhimpur Kheri and Sultanpur | Patrika News
उन्नाव

अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन: लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर के बीच हुआ पहला मैच

Inter-district police cricket competition Lucknow zone उन्नाव में अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआती मैच में आज लखीमपुर खीरी ने सुल्तानपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी की बैटिंग और पुलिस अधीक्षक की बॉलिंग के साथ हुआ।

उन्नावNov 26, 2024 / 07:32 pm

Narendra Awasthi

जिलाधिकारी गौरांग राठी को बोलिंग करते पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर
Inter-district police cricket competition Lucknow zone दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी की बैटिंग और पुलिस अधीक्षक की बॉलिंग के साथ हुई। इस मौके पर सभी टीमों से परिचय प्राप्त कराया गया। आज के पहले मैच में लखीमपुर खीरी ने सुल्तानपुर को 55 रनों से हराया है। कल 27 नवंबर को बाराबंकी-अयोध्या और लखनऊ-अंबेडकर नगर के बीच मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल सात की में भाग ले रही हैं।
यह भी पढ़ें

टीचर ने 6 साल की बच्ची की निर्दयता से की पिटाई, बनवाया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आज पहला मैच लखीमपुर खीरी एवं सुल्तानपुर के बीच खेला गया। सुल्तानपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाये। जिसमें वसू पाल ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। सुल्तानपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमरजीत यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
अयोध्या की टीम से परिचय प्राप्त करते जिलाधिकारी गौरांग राठी

सुल्तानपुर की शुरुआत अच्छी नहीं

उन्नाव टीम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
सुल्तानपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 ने मना कर ऑल आउट हो गई। आलोक कुमार ने सबसे अधिक 27 रन बनाये। लखीमपुर खीरी से राहुल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये। लखीमपुर खीरी ने 55 रनों से मैच जीत लिया। लखीमपुर खीरी के बासुपल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल 27 नवंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बाराबंकी-अयोध्या के बीच और दूसरा लखनऊ-अंबेडकर नगर के बीच होगा।‌
लखीमपुर खीरी टीम से परिचय प्राप्त करते जिलाधिकारी

Hindi News / Unnao / अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन: लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर के बीच हुआ पहला मैच

ट्रेंडिंग वीडियो