scriptनवाब सिंह यादव मामला: सिविल जज सीनियर डिवीजन का आदेश ना मानने पर एसडीएम पर कार्रवाई | Naveen Singh Yadav case: Court gave order against SDM | Patrika News
उन्नाव

नवाब सिंह यादव मामला: सिविल जज सीनियर डिवीजन का आदेश ना मानने पर एसडीएम पर कार्रवाई

Naveen Singh Yadav case, Court gave order against SDM कन्नौज में उप जिलाधिकारी की गाड़ी को सीज करने का आदेश अदालत ने दिया है। गैंगस्टर नवाब सिंह यादव के होटल सीज करने के मामले में अदालत ने यह आदेश दिया है। इसी मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं।

उन्नावFeb 08, 2025 / 04:44 pm

Narendra Awasthi

अदालत ने एसडीएम के खिलाफ दिया आदेश
Naveen Singh Yadav case, Court gave order against SDM सिविल जज सीनियर डिवीजन से तलब की गई अख्या न देने पर एसडीएम के खिलाफ आदेश सुनाया गया है। इसी मामले में डीएम और एसपी ने अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए अपनी रिपोर्ट अदालत के सामने प्रस्तुत कर दी थी। मामला कन्नौज के चर्चित दुष्कर्म घटना में शामिल पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के होटल से संबंधित जुड़ा है। होटल के सीज को लेकर अदालत में आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री सम्मान निधि: 17 स्टेप्स में घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, इसके बिना नहीं मिलेगी निधि

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा था। मामला काफी तूल पकड़ा था। इस मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनके भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार किया गया था। जिला प्रशासन ने नवाब सिंह यादव और नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने आगे कार्रवाई करते हुए चंदन होटल को सीज कर लिया था। ‌

3 जनवरी तक दाखिल करनी था जवाब

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ नवाब सिंह यादव की तरफ से अधिवक्ता ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योत्सना यादव ने बीते 24 दिसंबर 2024 को होटल को सीज मुक्त करने का आदेश देते किया था और 3 जनवरी तक रिपोर्ट तक जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।

एसडीएम तिर्वा ने नहीं किया जवाब दाखिल

सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपना जवाब दाखिल कर दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार ने अदालत में अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर अदालत में नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम तिर्वा की गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया।

Hindi News / Unnao / नवाब सिंह यादव मामला: सिविल जज सीनियर डिवीजन का आदेश ना मानने पर एसडीएम पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो