scriptऑपरेशन सिंदूर: मनाया गया जश्न, बांटी गई मिठाई, हुई आतिशबाजी, विमल द्विवेदी बोले- घुसकर मारा | Operation Sindoor: Celebrations held, sweets distributed, said- terrorists | Patrika News
उन्नाव

ऑपरेशन सिंदूर: मनाया गया जश्न, बांटी गई मिठाई, हुई आतिशबाजी, विमल द्विवेदी बोले- घुसकर मारा

Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद नर सेवा नारायण सेवा में बड़े चौराहे पर तिरंगा लहरा कर आतिशबाजी की। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

उन्नावMay 07, 2025 / 05:35 pm

Narendra Awasthi

Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोगों में खुशी की लहर है। नर सेवा नारायण सेवा ने बड़े चौराहे पर ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी की। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया कि आज पहलगाम में अपनों को खोने वाले पारिवारिक जनों को राहत मिली होगी। जब आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया। इस मौके पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। ‌तिरंगा लहराकर भारत माता की जय के नारे लगे। ‌
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान युद्ध: आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी, सिविल डिफेंस सक्रिय

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नर सेवा नारायण सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बड़े चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ शंखनाद और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। संस्था के संस्थापक भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को धर्म पूछ कर 26 नागरिकों को मारने की घटना हृदयविदारक थी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाई और उसने बताया दिया कि आतंकी पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं है।

कायर आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ा

विमल द्विवेदी ने बताया कि जिन कायर आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें ठंडक मिली होगी। जब आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमला किया गया। ‌प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए विमल द्विवेदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़ी है। इस मौके पर पूर्व सैनिक एके दीक्षित, सतीश बाजपेई, शवेद शुक्ला, अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, अखिल मिश्रा, आरके मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।‌

Hindi News / Unnao / ऑपरेशन सिंदूर: मनाया गया जश्न, बांटी गई मिठाई, हुई आतिशबाजी, विमल द्विवेदी बोले- घुसकर मारा

ट्रेंडिंग वीडियो